गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

चुनाव आचार संहिता खत्म, राज्यपाल को सौंपी परिणामों की सूची

जयपुर। राज्यपाल कल्याण सिंह को गुरूवार को दोपहर में यहां राज भवन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार ने राजस्थान विधानसभा चुनाव-2018 के परिणामों की सूची प्रस्तुत की।
राज्यपाल कल्याण सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी व उनके सभी सहयोगियों को राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस मौके पर भारत निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. रेखा गुप्ता व डाॅ. जोगा राम और उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक मौजूद थे। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव देबाशीष पृष्टि व विशेषाधिकारी डाॅ. अजय शंकर पाण्डेय भी उपस्थित थे।आपको बता दे कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में 6 अक्टूबर को आचार संहिता लगी थी। 7 दिसंबर को मतदान हुआ था और 11 दिसंबर को मतगणना हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें