शिकस्त खाये हुए सेनापति को लेकर युद्ध में फिर उतरे शाह लोकसभा चुनावों के लिए प्रकाश जावड़ेकर को राजस्थान का चुनाव प्रभारी बनाया है।
जयपुर । बीजेपी की ओर से लोकसभा चुनावों के लिए प्रभारी और सह प्रभारी की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में राजस्थान की कमान प्रकाश जावड़ेकर को सौंपी गई है। उनके साथ में सुधांशु त्रिवेदी को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।
विधानसभा चुनावों में हार के बाद भी भाजपा ने एक बार फिर से लोकसभा चुनावों के लिए प्रकाश जावड़ेकर को राजस्थान का चुनाव प्रभारी बनाया है। साथ ही सुधांशु त्रिवादी को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से 18 राज्यों के लिए लोकसभा चुनावों के प्रभारी नियुक्त किया गया । इस में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार. छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के लिए चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किया है।
राजस्थान के दिग्गज नेता ओम माथुर को गुजरात का और भूपेंद्र यादव को बिहार की कमान सौंपी गई है। वहीं थावरचंद गहलोत को उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गई है। उत्तर प्रदेश के लिए तीन लोगों को नियुक्त किया गया है। जिसमें गोवर्धन झडापिया, दुष्यंत गौतम और नरोत्तम मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें