अशोक गहलोत की छवि को बिगाडेंगे तो नहीं मास्टर भंवर लाल मेघवाल ?
सचिन पायलट के रूप में सरकार चलाने की बैशाखी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास है, तो चिंता होना लाजिमी है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि इस सरकार में सचिन पायलट के खेमे से कैबिनेट मंत्री बने भंवर लाल मेघवाल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पिछले कार्यकाल में हुई अपनी बेईज्जती का बदला नहीं लेंगे और सचिन पायलट को अशोक गहलोत के खिलाफ भडकाते रहेंगे और मौका मिलते ही सचिन पायलट नाम की बैशाखी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से छीन लेंगे
जयपुर। जगजाहिर विशेष संवाददाता। वसुन्धरा सरकार गिरी, गिरनी ही थी, अहंकार गिरता ही है, कांग्रेस सरकार आई, बैशाखी के साथ, सचिन पायलट के नाम की बैशाखी। सचिन पायलट के करीबी रहे मास्टर भंवर लाल मेघवाल को जब कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई, तो चौकन्ना होना लाजिमी था, क्योंकि बडबोले मास्टर भंवर लाल मेघवाल जिनको जल्दी गुस्सा आने के लिये जाना जाता है, जिनके बारे में कहा जाता है कि यह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आगे नहीं बढने देते, जब अशोक गहलोत सरकार के पिछले कार्यकाल में मास्टर भंवर लाल मेघवाल शिक्षा मंत्री थे और एक शिक्षक उनके पास अपनी मनपसंद जगह पर स्थानान्तरण की अर्जी लेकर उनके पास गया तो भंवर लाल मेघवाल ने तुनक कर कहा कि पहले तुम लोग नौकरी की मिन्नतें लेकर आते हो, फिर नौकरी लग जाती है, तो अपनी मनपसंद जगह पर स्थानान्तरण की अर्जी लेकर आते हो, कहो तो तुम्हारी बीबी के घाघरे के नीचे ही स्कूल खुलवा दूं । मामला उछलना था, खूब उछला, मीडिया में मामला उछलने से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बडबोले गुस्सैल मास्टर भंवर लाल मेघवाल को बीच रास्ते में ही मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
अब जबकि सचिन पायलट के रूप में सरकार चलाने की बैशाखी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास है, तो चिंता होना लाजिमी है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि इस सरकार में सचिन पायलट के खेमे से कैबिनेट मंत्री बने भंवर लाल मेघवाल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पिछले कार्यकाल में हुई अपनी बेईज्जती का बदला नहीं लेंगे और सचिन पायलट को अशोक गहलोत के खिलाफ भडकाते रहेंगे और मौका मिलते ही सचिन पायलट नाम की बैशाखी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से छीन लेंगे, लगता है नरेन्द्र मोदी और वसुन्धरा राजे का राजस्थान से उठावना किया नरेन्द्र मोदी और वसुन्धरा राजे के अहंकार ने और अशोक गहलोत सरकार का बीच रास्ते में उठावना करने में कोई कसर नहीं छोडेंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में मंत्री पद गंवाने वाले वर्तमान में सरकार की बैशाखी बने सचिन पायलट के खेमे के उनके चहेते कैबिनेट मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ।

सरकार खुले दिल से काम नहीं कर पाएगी। उलझनों चलती रहेंगी।
जवाब देंहटाएं