प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व केन्द्रीय मंत्रियों ने राजस्थान में आकर राजस्थान की जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने का काम किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं एवं प्रदेश स्तर के नेताओं ने मुद्दों पर जवाब नहीं देकर स्तरहीन भाषा का प्रयोग किया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पाण्डे ने 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।प्रदेश कांग्रेस कमेटी में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदैव सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखती है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व केन्द्रीय मंत्रियों ने राजस्थान में आकर राजस्थान की जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने का काम किया, परन्तु राजस्थान की जनता ने उनके इन प्रयासों को सफल नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं एवं प्रदेश स्तर के नेताओं ने मुद्दों पर जवाब नहीं देकर स्तरहीन भाषा का प्रयोग किया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
पांडे ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गॉंधी ने लगभग 30 जगह जनसभाएं एवं रोड शो किये। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने लगभग 240 चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया। इसके अतिरिक्त केन्द्र से आये राष्ट्रीय नेता एवं प्रदेश स्तरीय नेताओं ने भी कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करने के साथ ही जनसम्पर्क किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा एवं मीडिया कोर्डिनेटर रोहन गुप्ता ने मीडिया से संबंधित कामों को बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा कि 194 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की ओर से पड़ौसी राज्यों से आये पर्यवेक्षकों ने भी अपनी महत्ती जिम्मेदारी का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान में कांग्रेसजनों ने जन-जन तक पार्टी की रीति-नीति एवं सिद्धांतों को पहुॅंचाने का काम किया और जनता का कांग्रेस को भरपूर समर्थन मिला है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसंबर को मतदान होगा, लेकिन इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ की आशंका जताई है। पांडे कहा कि पार्टी को उम्मीद है कि चुनाव आयोग सख्ती करेगा, जिससे कि ईवीएम की मशीनों से छेड़छाड़ नहीं हो, निष्पक्ष तरीके से राजस्थान में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो। वही ईवीएम पर सवाल उठा चुकी कांग्रेस पार्टी का अब पूरा फोकस ईवीएम की निगरानी पर ही है। विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए कार्यकर्ताओं को ईवीएम की ट्रेनिंग दी जा रही है।
दिल्ली से आए एक्सपर्ट कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से प्रदेश के हर जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ईवीएम मशीनों को ट्रेनिंग दी जा रही है। कार्यकर्ताओं को खासकर इस बात की ट्रेनिंग दी जा रही है ईवीएम में कोई किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं कर पाए और अगर गड़बड़ी होती भी है तो कार्यकर्ता उस गड़बड़ी को पकड़ कर मतदान अधिकारियों को इससे अवगत कराए।
हर जिले में कार्यकर्ताओं को दो चरणों में ट्रेनिंग दी जा रही है। जिन जगहों पर ट्रेनिंग दी जा रही है, वहां पार्टी के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस आईटी सेल के कार्यकर्ता भी मौजूद हैं। कार्यकर्ताओं को वीवीपेट मशीनों की जानकारी दी गई। ईवीएम खुलने और पैक होने तक की ट्रेनिंग जिन कार्यकर्ताओं की ड्यूटी पोलिंग बूथ और मतगणना स्थल पर लगेगी, उन कार्यकर्ताओं को ये ट्रेनिंग दी जा रही है। दिल्ली से आए ट्रेनर पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं को इस बात की भी ट्रेनिंग दी जा रही है कि मतदान शुरू होने से पहले अच्छी तरह जांच पड़ताल के बाद ही ईवीएम से मतदान हो, इसके अलावा मतदान समाप्त होने के बाद जब ईवीएम पैक हो, तब भी उसकी अच्छी तरह जांच पड़ताल, जिससे कोई गड़बड़ न कर सके।
अगर मतदान के दौरान कार्यकर्ता महसूस करे कि ईवीएम गड़बड़ है तो तत्काल कांग्रेस नेताओं को सूचित किया जाए। साथ ही मतदान समाप्त होने के बाद मतदान दलों के अलावा कौन-कौन लोग साथ हैं, उन पर नजर रखी जाए जरा भी संदिग्ध लगने पर उसकी सूचना दी जाए। बूथ मैनेजमेंट के भी गुर सिखाए वहीं इवीएम के अलावा कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट के भी गुर सिखाए गए। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के एक-बूथ पर 10 -10 कार्यकर्ताओं को नियुक्त करने और अपने-अपने इलाकों में शत प्रतिशत मतदान कराने पर भी जोर दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें