गुरुवार, 27 दिसंबर 2018

कांटों का ताज मुझे कबुल है

खाचरियास ने कहा कि कहा कि उन्हें परिवहन दिया है इसमें रोडवेज है बड़ी चुनौती है। ये कांटों का ताज है लेकिन जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है। इसलिए ये कांटों का ताज मुझे कबुल है
जयपुर। राजस्थान में गहलोत सरकार की फौज अब तैयार  हो गया है। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को परिवहन महकमा दिया गया हैं।  रोडवेज विभाग को कांटों के ताज से कम नहीं माना जाता है। प्रताप सिंह ने भी कांटों के ताज को स्वीकार किया  है।

खाचरियास ने कहा कि ये काटों का ताज है लेकिन जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है। इसलिए उनकी सरकार की जिम्मेदारी है कि वो हर विभाग को सही से चलाकर जनता को रिलीफ दें। उन्होने कहा कि उन्हें परिवहन दिया है इसमें रोडवेज है बड़ी चुनौती है। पिछली सरकार ने रोडवेज की स्थिति बिगाड़ दी है। रोडवेज से जनता के आवागमन का साधन जुड़ा है। अगर ये मजबूत होगा तो प्राइवेट बस वाले अपनी मनमानी नहीं कर पाएंगे और उस कॉम्पिटीशन में जनता का फायदा होगा।


खाचरियावास ने कहा कि  उन्होंने रोडवेज के कर्मचारीयों से जाकर जो वादा किया था उनको पूरा करेंगे सभी को विश्वास में लेकर काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने इतना बड़ा डिपार्टमेंट उन्हें दिया है तो कुछ सोच समझकर ही दिया है रोडवेज एक चैलेंज है लेकिन चैलेंज की उनकी आदत रही है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि परिवहन विभाग में जो भी भ्रष्टाचार है उसे दूर करने का प्रयास करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें