रविवार, 9 दिसंबर 2018

आईएनआईएफडी जयपुर ने किया डिजाइन फेस्टिवल का आयोजन


जयपुर । आईएनआईएफडी द्वारा डिजाइन फेस्टिवल-फैषन, इंटीरियर डिजाइन का बिडला ऑडिटोरियम में आयोजन किया गया । इस डिजाइन फेस्टिवल में आईएनआईएफडी के उभरते फैषन और इंटीरियर डिजाइनरों ने अपने डिजाइन प्रदर्षित किये। आईएनआईएफडी चंडीगढ की ईषिता नारंग और सोनाली ढींगरा फैषन डिजाइन कैटेगरी में और आईएनआईएफडी पटियाला की काजल गोयल और स्वीहा मित्तल इंटीरियर डिजाइन कैटेगरी में विनर रही, जिन्हें लैक्मे फैषन वीक में सीधा प्रवेष दिया जायेगा। 

यह यूनिक डिजाइन फेस्टिवल क्यूरेटेड नॉलेज सीरीज व टॉक षो के साथ प्रारम्भ हुआ। इस क्यूरेटेड टॉक षो के टॉप पेनलिस्टों ने अपने बहुमूल्य अनुभव और ज्ञान को साझा किया, जिसमें प्रसि़द्ध डिजाइनर सुकेत धीर, आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर रवि वजिरानी, आईएमजी-रिलायन्स-फैषन के हैड जसप्रीत चण्डोक, वाइस ऑफ फैषन की एडिटर ष्षैफाली वासुदेव और  आईएनआईएफडी कॉरपोरेट डायरेक्टर रितु कोचर उपस्थित थी। इस कार्यक्रम का सफल संचालन अभिनेता अमन वर्मा ने किया।

यह डिजाइन समारोह सूरत, पुणे, मुम्बई, जयपुर और कोलकत्ता में आयोजित किया जा रहा है, जहां विभिन्न एक्सर्ट्स अपने ज्ञान को आईएनआईएफडी के छात्रों के साथ साझा करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें