जयपुर। आज जहां पूरे प्रदेश में मतदान होने जा रहा है, वहीं मतदान से एक दिन पहले ही राजस्थान सरकार के पांच ओर संसदीय सचिवों ने अपने इस्तीफे पेश कर हलचल मचा दी।
राज्य सरकार ने पांचों संसदीय सचिवों के इस्तीफे स्वीकार करके हाईकोर्ट में तथ्यात्मक जानकारी दी. इस्तीफें देने वालें संसदीय सचिवों में नरेंद्र नागर, विश्वनाथ मेघवाल,सुरेश रावत, भीमा भाई डामोर और शत्रुघ्न गौतम है।
इससे पूर्व सरकार के 4 संसदीय सचिवों लादूराम विश्नोई, भैराराम सियोल, कैलाश वर्मा और जितेंद्र गोठवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसे भी सरकार ने स्वीकार कर लिया था। कैबिनेट सचिवालय के प्रमुख सचिव ने इस मामले की सूचना के लिए विज्ञप्ति भी जारी की है।
2,274 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
राजस्थान में सर्विस वोटर्स को मिलाकर 2013 के मुकाबले 2018 में 67 लाख 24 हजार 905 मतदाता बढ़े हैं। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया है। रामगढ़ के 2, 35, 110 वोटर्स को छोड़कर शुक्रवार को 199 विधानसभा सीटों में 4,75, 54, 217 मतदाता 2, 274 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें