रविवार, 2 दिसंबर 2018

हमारा देश सुरक्षित है - गृहमंत्री राजनाथ सिंह

जब आफगानिस्तान में अमरीका के सहयोग से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती तो पाकिस्तान में क्यों नहीं. वह भारत का सहयोग ले सकता है. गृहमंत्री होने के नाते मैं देशवासियों को भी बताना चाहता है कि हमारा देश सुरक्षित है. मैं जनता को आश्वत करना चाहता हूं की हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं
जयपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया है कि इस चुनाव में कांग्रेस विकास और सुशासन का हाइवे छोड कर धर्म, जाति की अंधेरी गलियों में भटक रही है। यह कांग्रेस की हताशा को दिखा रहा है। 
जयपुर में भाजपा के मीडिया सेंटर में एक प्रेस वार्ता मेें केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस हताशा की स्थिति में हैं और जाति गौत्र की चर्चा कर रही है। केन्द्र में भाजपा की सरकार है और आगे भी रहने वाली है, इसलिए यहां के लोगों की पहली पसंद भाजपा ही रहेगी। लोग नहीं चाहेंगे कि राजस्थान फिर से बीमारू राज्यो की श्रेणी में आए। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले हिन्दु और हिन्दुत्व के शब्द से भी परहेज करती थी, लेकिेन हमसे इसकी परिभाषा पूछ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जीत के लिए सारे हथकंडे अपना रही है। मंदिर के दौरे तक किए जा रहे है, लेकिन मंदिर गाय उनके लिए चुनावी मुददा हो सकता है, हमारे लिए यह सांस्कृतिक जीवन का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विश्वाास का संकट पैदा किया है, क्योंकि कांग्रेस सरकारों की कथनी और करनी में काफी अंतर रहा है। इससे विश्वास का संकट पैदा हुआ है। भाजपा सभी राज्यों में इसे एक चुनौती मानती है और हमने राज्यों से कहा है कि हम वादा वहीं करें जो हम कर सकते है।

देश की सुरक्षा के विषय में उन्होंने कहा कि मैं यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि देश की सुरक्षित है। जो नक्सलवाद 80-90 जिलों में फैला हुआ था वह अब घट कर आठ नौ जिलों तक सीमित हो गया है। तीन से पांच वर्ष में नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा। माओवाद को अपनाने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उत्त्र पूर्व मे भी शाति हुई है। आतंकवाद भी अब कश्मीर तक सिमट कर रह गया है। साढे चार साल में इसकी कोई बडी वारदात सामने नहीं आई है। इसके लिए सुरक्षा व खुफिया एजेंसिया बधाई की पात्र है। कश्मीर में पंचायतों के चुनाव हुए हैं और अच्छा मतदान हुआ है। हम कश्मीर को राजनीतिक प्रक्रिया से खडा कर रहे है।

आतंकवाद पूरी तरह पाक समर्थित

उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि आतंकवाद पूरी तरह पाक समर्थित है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने गुजरे जमाने से बाहर आने की बात कही है, लेकिन उन्होंने कश्मीर को अहम मुददा बताया है। राजनाथ ने कहा कि मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मुददा कश्मीर नहीं है। मुददा सिर्फ आतंकवाद है और पाकिस्तान इस पर बात करना चाहता है तो हम तैयार है। हम आतंकवाद से निपटने में पाकिस्तान का सहयोग करने के लिए भी तैयार है।

सर्जिकल स्ट्राइक की तो उजागर क्यों नही की

राहुल गांधी के सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के दावे पर राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार के समय ऐसा हुआ था तो कांगेस को बताना चाहिए कि उसने इसे उजागर क्यों नहीं किया। यह सैनिकों साहस और पराक्रम का विषय है और इसकी चर्चा जरूर होनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें