रविवार, 2 दिसंबर 2018

चित्रकारों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

सतरंगी लोकतंत्र की अपनी कल्पनाओं को कैनवास पर उकेरते अनुभवी एवं युवा चित्रकार. यह ड्रॉइंग पेंसिल, कैनवास, रंग और ब्रश की दुनिया है। यहां हर रंग लोकतंत्र में मतदान की अपील करता नजर आ रहा है कही जंतर-मंतर है, तो कही स्याही लगी उंगली, कही हवामहल है तो कही ग्रामीण परिवेश। कुछ ऎसा ही नजारा दिखा सुबह जयपुर स्थित स्टेच्यू सर्किल पर।
जयपुर। प्रदेश में चुनावी संग्राम चरम पर हैं. समय नजदीक आने के साथ ही जनता के बीच वोट मांगने की अपील की जा रही है। इसी कड़ी के बीच रविवार को स्टेचू सर्किल पर निर्वाचन विभाग और ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में 'म्हारो सतरंगी लोकतंत्र' प्रतियोगिता रखी गयी। जिसमें मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया ।


 कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने किया। आनंद कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के तहत शहरी और ग्रामीण इलाकों में मतदान के प्रति अलख जगाने का काम किया जा रहा है। साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस प्रोग्राम से जुड़े  और 7 दिसंबर को होने वाले मतदान में भारी संख्या में मतदान करे।



ललित कला अकादमीय के सचिव का कहना है कि चित्रकारी से लोगों को जागरूक किया जा रहा है । लोगों को बताया जा रहा है कि उनका एक मत राज्य और देश के लिए कितना महत्वपूर्ण है। वहीं चित्रों की प्रदर्शनी सार्वजनिक जगहों पर लगायी जाएगी ताकि लोग जागरूक हो सके।

जयपुर की फिजा में लोकतंत्र के रंग ।

प्रदेशभर से आए 100 से भी ज्यादा कलाकरों ने अपनी कलाकृतियों से 7 दिसंबर को मतदान करने का संदेश दिया। किसी ने भारत के नक्शे पर मोहर का सिम्बल बनाकर संदेश दिया तो किसी ने एक मतदान कितना जरूरी है उसको लेकर संदेश दिया।

इसी तरह सभी चित्रकारों ने अपने हिसाब से मतदान का संदेश दिया। कृतियों को अलग अलग स्थानों पर प्रदर्शित किया जाएगा। जिससे जनता को मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके।आपको  प्रतियोगिता के तहत विजयी रहने वाले प्रतिभागियों आगामी विश्व मतदान दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें