भाजपा ने अपने कार्यकाल में एक ही प्रोजेक्ट टाइम पर पूरा किया,दिल्ली स्थित भाजपा का हाईटेक मुख्यालय जिसमें 1500 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, यह एक 7 सितारा होटल के माफिक बनाया गया है।

जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीयूष गोयल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि गोयल ने प्रधानमंत्री से भी अपनी एक कंपनी की जानकारी छुपाई है।
खेड़ा ने कहा कि चुनाव में पैसा बांटने वाले पीयूष गोयल ने अपनी एक कंपनी का ब्योरा प्रधानमंत्री से छुपाया। उन्होंने कहा कि फ्लैशनेट इंफो सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड के पीयूष गोयल और उनकी पत्नी सीमा गोयल दोनों निदेशक थे। कंपनी से इस्तीफा देने के बाद भी इनकी कंपनी में 99.9 फीसदी भागीदारी थी. उन्होंने कहा कि पीयूष गोयल 26 मई 2014 को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री बने थे. इस कंपनी में उनकी और उनकी पत्नी सीमा गोयल के पास 50020 शेयर थे।
यानी 99.9 प्रतिशत स्टॉक दोनों पति-पत्नी के पास थे. उन्होंने कहा कि सितंबर 2014 में पीयूष गोयल ने फ्लैशनेट इंफो सॉल्यूशंस के सारे शेयर पीरामल एस्टेटस प्राइवेट लिमिटेड को 1000% प्रीमियम बेच दिए। खेडा ने कहा कि इसके बाद जुलाई 2014 में एपीजी ऐसेट मैनेजमेंट के साथ पीरामल एस्टेट्स ने एक बिलियन डॉलर यानी करीब 6500 करोड का सौदा किया। खेडा ने कहा कि पीरामल एंटरप्राइजेज ने 12 जून 2014 को फ्लैशलाइट परिषद के 50070 शेयर करने के लिए अधिकृत कर दिया, पीयूष गोयल और उनकी पत्नी के ₹10 के शेयर को 1000% के लगभग बेचा।
6 महीने बाद फ्लैशनेट इंफो सॉल्यूशंस की नेट वर्थ 10.9 करोड़ रुपए थी. पीरामल एस्टेटस प्राइवेट लिमिटेड ने गोयल परिवार को 48 करोड़ रुपए दिए. यानी 9586 रुपये प्रति शेयर के बेचान से फ्लैशनेट वर्तमान कारपोरेट इतिहास में सबसे कीमती कंपनी है।
खेड़ा ने कहा की पीरामल एस्टेटस ने यह कंपनी खरीदी क्योंकि पीरामल एस्टेट्स के हित गैर परंपरागत ऊर्जा क्षेत्र में निवेश से जुड़े हुए थे. खेड़ा ने कहा पीरामल द्वारा खरीदे जाने के बाद फ्लैशनेट कंपनी का नाम आसान इंफो सॉल्यूशंस रख दिया गया. 2017 में कंपनी में 14.78 करोड़ रुपए का घाटा दिखा दिया। 48 करोड़ रुपए के सौदा होने के बाद पिरामल एस्टेटस कंपनी के निदेशक अजय पीरामल, स्वाति पिरामल, नंदिनी पिरामल और आनंद पिरामल ने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया, ताकि कोई कुछ सवाल पूछ ना सके।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन खेड़ा ने पियूष गोयल की अन्य कंपनी शिर्डी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बारे में भी बताया. साथ ही कहा कि इस कंपनी पर 258.62 करोड़ रुपए का कर्ज था। यह कंपनी 8 जून 2015 को बीमारू हो गई और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने इसका 65% कर्जा माफ कर दिया था। शिरडी इंडस्ट्रीज को फिर 228.85 करोड़ रुपए में राकेश अग्रवाल को बेच दिया और यह राकेश अग्रवाल पीयूष अग्रवाल के मित्र और साथी हैं।
खेड़ा ने इसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जैसा मॉडल का प्रतिरूप बताया है। पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में एक ही प्रोजेक्ट टाइम पर पूरा किया है। वह है दिल्ली स्थित भाजपा का हाईटेक मुख्यालय जिसमें 1500 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, यह एक 7 सितारा होटल के माफिक बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें