सोमवार, 31 दिसंबर 2018

मशहूर अभिनेता कादर खान का निधन

जाने-माने अभिनेता एवं लेखक कादर खान का 31 दिसंबर को निधन हो गया।  81 वर्षीय खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे।  खान कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे।  उनके बेटे ने बताया कि अभिनेता का अंतिम संस्कार भी वहीं किया जाएगा ।  खान के बेटे सरफराज ने कहा, ‘मेरे पिता हमें छोड़कर चले गए।  लंबी बीमारी के बाद 31 दिसम्बर शाम छह बजे (कनाडाई समय) उनका निधन हो गया. वह दोपहर को कोमा में चले गए थे. वह पिछले 16-17 हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे।  कादर खान के निधन से बॉलीवुड इंडस्‍ट्री को गहरा झटका लगा है। 
उन्होंने कहा, ‘‘उनका अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा।  हमारा सारा परिवार यहीं हैं और हम यहीं रहते हैं इसलिए हम ऐसा कर रहे हैं।  उन्होंने कहा, ‘‘हम दुआओं और प्रार्थना के लिए सभी का शुक्रिया अदा करते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें