शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018

राजस्थान के पायलट बने अशोक गहलोत

जयपुर/नई दिल्ली अशोक गहलोत राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे। एआईसीसी में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान हुआ। कांग्रेस पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट राजस्थान के डिप्टी सीएम होंगे।



वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा कि किसने सोचा था कि दो करोड़पति बन जाएंगे। प्रदेश में जो जनादेश जनता ने दिया है। उसका कांग्रेस सम्मान करेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीतगढ़ के चुनाव देश की राजनीति को बदलने वाले चुनाव है। राजस्थान में प्रगति, शांति, भाईचारा, पर प्रदेश की जनता ने मुहर लगाई है। ऐसे लोग जो आशावान थे, उनके सपने सभी सच होंगे। घोषणा पत्र जल्द लागू करेंगे। भाजपा ने कहा था मेरा और गहलोत जी का जादू चल गया है। लोकसभा चुनाव की तैयारी करेंगे।

सीएम के पद को लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खींचतान चुनाव के पहले से जारी रही है.  चुनाव की आहट के दौरान उदयपुर में गहलोत की ओर से बयान देने के बाद ये मुद्दा गरम हो गया था। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान गहलोत ने मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा था कि  'जो चेहरा जनता के सामने 10 साल रहा, ऐसे में अब कौनसा चेहरा सामने लाने की जरूरत है'। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि फलक की आवाज खुदा की आवाज होती है। वहीं, दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा  था कि 'कौन बनेगा करोड़पति में क्या पता होता है कि कौन करोड़पति बनने वाला है'। जबकि, इसी सवाल पर उन्होंने जयपुर में कहा था कि 'गेम अभी शुरू नहीं हुआ है गेम तो अब शुरू होगा'। सीएम के पद को लेकर इन बयानों के जरिए गहलोत हमेशा सियासी संकेत देते रहे हैं। सीएम के पद को लेकर जारी बयानबाजी के चलते कई बार  पार्टी हाईकमान को बीच में दखल देना पड़ा था। वहीं, चुनाव जीतने के बाद से ही सीएम के मुद्दे पर गहलोत और पायलट आमने-सामने डटे हुए थे।  गहलोत इससे पहले 1998 से 2003 और 2008 से 2013 तक मुख्यमंत्री कमान संभाल चुके हैं


वहीं जयपुर में अशोक गहलोत के सरकारी आवास पर लगातार जश्न का माहौल है। गहलोत का घर पोस्टरों और होर्डिंग्स से अट गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें