शनिवार, 8 दिसंबर 2018

शादी के 21 साल बाद राजकुमारी दीया कुमारी ने मांगा तलाक

जयपुर। जयपुर राज परिवार की राजकुमारी और बीजेपी की विधायक रहीं दीया कुमारी ने प्रति नरेंद्र सिंह से तलाक के लिए अर्जी दी है। राजकुमारी ने शादी के 21 साल बाद पति से तलाक मांगा है। उन्होंने गांधी नगर पारिवारिक अदालत में धारा 13बी में तलाकनामा पेश किया है। इसमें उन्होंने अपने पति नरेंद्र सिंह से अलग होने की इच्छा जताई है। सूत्रों के मुताबिक, दीया कुमारी की ओर से यह प्रार्थना पत्र कुछ दिन पहले दायर किया गया था। अनुमान है कि इस पर जल्द ही सुनवाई होगी। फिलहाल दीया कुमारी अपनी पारिवारिक विरासत सिटी पैलेस व जयगढ़ फोर्ट सहित अन्य इमारतों और हैरिटेज के संरक्षण कार्य में भी लगी हैं।

नरेंद्र सिंह और दीया के दो बेटे और एक बेटी
दीया कुमारी जयपुर के पूर्व राजपरिवार महाराज सवाई भवानी सिंह व पद्मनी देवी की बेटी हैं। उन्होंने जयपुर, दिल्ली व लंदन में पढ़ाई की है। दीया कुमारी व सिवाड़ के कोठड़ा ठिकाने के नरेंद्र सिंह राजावत की शादी अगस्त 1997 में हुई थी। दोनों के दो बेटे और एक बेटी हैं। उनके बड़े बेटे पद्मनाभ सिंह को महाराज भवानी सिंह ने अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया था। वहीं, दूसरे बेटे का नाम लक्ष्यराज सिंह है।

2013 में सियासत में रखा था कदम
दीया कुमारी ने 2013 में सियासत में कदम रखा। उस दौरान वे भाजपा से जुड़ीं। दीया ने सवाई माधोपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा और विधायक बनीं। हालांकि, 2018 विधानसभा चुनाव में सवाई माधोपुर से दीया का टिकट काट दिया गया। इसके बाद उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए दीया कुमारी ने विधानसभा चुनाव में लडऩे से ही इनकार कर दिया। हालांकि, भाजपा के कुछ प्रत्याशियों के समर्थन में उन्होंने जयपुर में रैलियां और सभाएं की थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें