शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

संगठन में ईमानदारों को मिलेगी जगह, फीडबैक लेकर माकन करेंगे आलाकमान से चर्चा: डोटासरा


 जयपुर। राजस्थान कांग्रेस  की नई कार्यकारिणी और संगठन में ईमानदार, निष्ठावान और कांग्रेस के प्रति समर्पित लोगों को मौका दिया जाएगा। ये कहना है राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा  का। वहीं, अजमेर और जयपुर संभाग की फीडबैक बैठकों लेकर डोटासरा ने कहा है कि फीडबैक के बाद  प्रभारी अजय माकन  ने करीब 22 से 24 पेज का नोट तैयार किया हैं। इस पर वे आलाकमान से भी चर्चा करेंगे और मुख्यमंत्री से भी। दरअसल, मौजूदा वक्त में कांग्रेस का कोई संगठन ना होने का सवाल जब डोटासरा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पंचायत राज चुनावों में पार्टी सिंबल नहीं होता हैं। लेकिन जब जरूरत होती है तो पार्टी निवर्तमान पदाधिकारियों को भी बुलाती हैं। उन्होंने संगठन को नए सिरे से खड़े करने के मामले में कहा कि पुनर्गठन सोच विचार के साथ होता हैं।


डोटासरा ने पार्टी कार्यकर्ताओं की कई मांगों से जुड़े सवाल पर कहा है कि कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ता को विशेष मानती है क्योकि, कार्यकर्ता ने ही सरकार बनाई है। इसलिए ही प्रभारी मंत्रियों को जिलों में भेजने और वहां संगठन की बैठके करने का फैसला किया गया है। ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं की समस्या दूर होगी और उन्हें मान- सम्मान भी मिलेगा। उन्होने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में ये प्रक्रिया नही है क्योकि वहां जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कहता है वही अंतिम सत्य होता है। मंत्री और मुख्यमंत्री भी भाजपा में कुछ नहीं होता हैं।

फीडबैक लेने के बाद माकन करेंगे आलाकमान से चर्चा

प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि फीडबैक बैठकों में विभिन्न तरह के मुद्दों पर चर्चा की गई है। इनमें संगठन को पुनर्गठन करने, सरकार बनाने वाले कार्यकर्ताओं की आशाओं और अपेक्षा पूरी होने या ना होने समेत कई मुद्दे शामिल थे। डोटासरा ने स्वीकारा कि बैठक में बिजली की वीसीआर से जुड़ा मुद्दा भी उठा तो वहीं, पूर्व वर्ती भाजपा सरकार की ओर से अपने कार्यकाल के अंतिम वक्त में किसानों को बिजली बिल में दी गई करीब 800 रूपए की रियायत का मुद्दा भी उठा। क्योकि ये फैसला एक साल के लिए किया गया था ऐसे में वो लाभ अब नहीं मिल पा रहा है। किसानो की मांग है कि वो लाभ मिलता रहे। इसके साथ ही ट्रांसफर प्रक्रिया की तारीफ भी हुई। लेकिन उससे जुड़ी कुछ मांगे भी उठी। डोटासरा ने कहा कि प्रभारी अजय माकन फीडबैक बैठक के बाद करीब 22 से 24 पेज का नोट तैयार कर ले गए हैं। इस पर वे आलाकमान से चर्चा करेंगे और मुख्यमंत्री से भी। डोटासरा ने कहा कि बाकी संभागों का भी फीडबैक लिया जाएगा, लेकिन कोरोना संक्रमण कम होने के बाद।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें