बुधवार, 2 सितंबर 2020

कोरोना से किसको फायदा हो रहा है



 कोरोना वायरस के संक्रमण और उसे रोकने के लिए बिना सोचे समझे लागू किए गए लॉकडाउन से नुकसान किसको हुआ है यह सबको दिख रहा है। देश की औसत आमदनी में प्रति व्यक्ति 27 हजार रुपए की कमी आई है। असंगठित क्षेत्र लगभग पूरी तरह से खत्म हो गया है। करीब दो करोड़ वेतनभोगियों की नौकरी गई है और स्वरोजगार करने वाले 12 करोड़ से ज्यादा लोगों का कामधंधा बंद हुआ है। पर ऐसा नहीं है कि सबको सिर्फ नुकसान ही हुआ है। इस महामारी की एक खास बात यह है कि इसने अमीर लोगों को और अमीर बनाया है, जबकि मध्य वर्ग और निम्न वर्ग के लोगों को और गरीब बनाया है। देश और दुनिया में भी एक खास तबके को इस महामारी से बड़ा फायदा हुआ है।


भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड दस शीर्ष कंपनियों में से छह कंपनियों की बाजार पूंजी में कोरोना काल में जबरदस्त इजाफा हुआ है। सब मान रहे हैं कि बैंकिंग कंपनियों की हालत खराब है पर हैरानी की बात है कि देश के दोनों सबसे बड़े निजी बैंकों, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक की बाजार पूंजी में बड़ा इजाफा हुआ है। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। छह कंपनियों- रिलायंस, टीसीएस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक की बाजार पूंजी अगस्त के महीने में करीब 75 हजार करोड़ रुपए बढ़ी है।


ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ भारत का ट्रेंड है। दुनिया के बाजार में भी तकनीक से जुड़ी कंपनियों की बाजार पूंजी में बड़ा इजाफा हुआ है। कोरोना वायरस के संकट के बीच ही एपल कंपनी दो खरब डॉलर की बाजार पूंजी वाली पहली कंपनी बनी है। दुनिया की शीर्ष टेक और फार्मा कंपनियों को इस संकट में बड़ा फायदा हो रहा है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें