![]() |
जयपुर। राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी ने 'हल्ला बोल कार्यक्रम' चला रखा है। बीजेपी ने अशोक गहलोत सरकार को घेरने के लिए सड़क से लेकर विधानसभा तक और सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है। राजस्थान बीजेपी का दावा है कि प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के छह सितंबर को फेसबुक के माध्यम से आमजन और कार्यकर्ताओं से किए संवाद को एक लाख 73 हजार से अधिक लोगों ने देखा। वहीं पांच लाख 46 हजार से अधिक लोगों तक इसकी पहुंच रही, साथ ही 5800 लोगों ने शेयर किया और एक हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किए।
बीजेपी ने अपने 'हल्ला बोल कार्यक्रम' को 28 और 29 अगस्त को फेसबुक और ट्विटर पर जनसमर्थन मिलने की बात कही है। कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों, संभाग प्रभारियों, जिला प्रभारियों, जिलाध्यक्षों समेत अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ पुरजोर तरीके से जनहित के मुद्दों को लेकर मोर्चा खोला।
'हल्ला बोल कार्यक्रम' में फेसबुक पर जनता के नाम वीडियो संदेश जारी
बीजेपी के प्रदेश के सांसदों ने भी 'हल्ला बोल कार्यक्रम' में फेसबुक पर वीडियो संदेश जारी कर जनहित के मुद्दों को लेकर मुखरता से आवाज उठाई। राजस्थान बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी हीरेंद्र कौशिक ने कहा कि पार्टी के ‘हल्ला बोल कार्यक्रम’ के अंतर्गत 29 अगस्त को हैशटैग ‘गहलोत सरकार होश में आओ’ आंदोलन को ट्विटर पर 25 हजार से अधिक ट्वीटस के साथ भरपूर समर्थन मिला। साथ ही यह दिन भर नेशनल ट्रेंड में रहा। असल मे बीजेपी कोरोना काल के चार महीने की बिजली बिल माफी, बढ़ी हुई बिजली दरें वापस लेने, संपूर्ण किसान कर्जमाफी और लंबित भर्तियों को पूरा करने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर बीजेपी के 'हल्ला बोल कार्यक्रम' के तहत आठ सितंबर को उपखंड स्तर पर विधायक, मंडल के अध्यक्ष, मंडल के महामंत्री, नगर पालिकाओं के चैयरमैन, प्रधान और यदि उस मंडल के अंदर प्रदेश के पदाधिकारी अगर रहते हैं, तो वो प्रदेश के पदाधिकारी भी उस मंडल के कार्यक्रम में ज्ञापन देने के लिए उपखंड अधिकारियों के पास जायेंगे।
जिला स्तर पर 10 तारीख को कार्यक्रम आयोजित होने वाला है, जिसमें सांसद, जिलाध्यक्ष, विधायक और प्रदेश के पदाधिकारी और आईटी से जुड़े हुए संयोजक और मीडिया से जुड़े हुए संयोजक जिलाधीशों को ज्ञापन देंगे। बीजेपी के 'हल्ला बोल कार्यक्रम' की शुरुआत 28 अगस्त को कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने फेसबुक लाइव के माध्यम से की थी। वहीं 29 अगस्त को संभाग और जिला मुख्यालयों पर पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, सांसदों और विधायकों ने प्रेसवार्ता के माध्यम से जनहित के मुद्दों को उठाया, और 31 अगस्त को प्रदेश के सभी जीएसएस कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर बिजली की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें