मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018

पानी की मांग को लेकर विधानसभा में पक्ष और विपक्ष की तरफ से जोरदार हुआ हंगामा

 प्रतिपक्ष के सचेतक गोविंदसिंह डोटासरा 

सरकार पर भारी पड़े

राजस्थान विधानसभा के सत्र के दूसरे दिन सदन में जोरदार हंगामा हुआ। पानी की मांग को लेकर धोद विधायक गोवर्धन द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल ने जवाब दिया तो डोटासरा बिफर गए।

विपक्ष के मुख्य मुख्य सचेतक गोविंद सिंह डोटासरा ने पूरक प्रश्न करते हुए कहा कि सीकर में पीने के पानी को लेकर कलेक्टर के पास 50 से ज्यादा शिकायतें हर रोज आ रही है। उसके बावजूद उनका निस्तारण नहीं किया जा रहा है। इस सवाल को लेकर गोयल ने जवाब दिया कि डीपीआर तैयार हो रही है और जल्द ही सभी शिकायतों का निस्तारण कर दिया जाएगा।

गोयल के जवाब से संतुष्ट नहीं हो कर डोटासरा ने सरकार से कहा कि 4 साल से आप केवल डीपीआर बनाने में लगे हैं और राज्य की जनता प्यासी है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, पीने के लिए पानी नहीं है कलेक्टर के पास ढेरों एप्लीकेशन पड़ी है। क्या सरकार जाने के बाद में लोगों को पानी पिलाएगी।

डोटासरा के इस बयान के बाद पक्ष और विपक्ष की तरफ से जोरदार हंगामा हुआ। एक दूसरे पर आरोप लगे। सीकर में पानी की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन होते रहे हैं और इस मांग को पूरा करने के लिए लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा पहले भी मुख्यमंत्री तक शिकायतें कर चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें