सोमवार, 5 फ़रवरी 2018

राजस्थान की राजनीति में आ गया नया भगतसिंह

तीसरे मोर्चे की सरकार बनाने में जुटे खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल किसान हुंकार रैली में बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर बसरे।किसान हुंकार रैली में बेनीवाल ने कहा कि वो भगतसिंह की भूमिका में रहकर राजस्थान की राजनीति को नया आइना दिखाएंगे।
इस रैली में व्यवस्था परिवर्तन का शंखनाद किरोड़ी लाल मीणा ने किया और बेनीवाल ने हुंकार भरी। खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने बीकानेर के मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में हुंकार रैली की। उन्होंने का कहा कि अब न कांग्रेस चलेगी और न बीजेपी अब सिर्फ किसान का बेटा ही मुख्यमंत्री बनेगा। उन्होंने का कहा कि प्रदेश से त्रस्त जनता अब विकल्प चाहती है।

बेनीवाल में इस रैली में दोनों की पार्टियों को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता उपचुनाव में मिली जीत के बाद सरकार बनाने के सपने देख रहे हैं। वहीं बीजेपी के लिए कहा कि जनता के काम न करने की वजह से सरकार सड़क पर आई है।
इस हुंकार रैली में बीकानेर जिले में विकास के काम नहीं होने का भी मुद्दा उठाया गया। उसमें कहा गया कि एलीवेटेड रोड, नोखा में नहरी पेयजल, सीवरेज जैसे मसलों को उठाया गया। वहीं राजस्थान को विशेष राज्य के दर्जे से लेकर कर्ज माफी का मुद्दा भी छाया रहा।
हुंकार रैली के मंच पर 70 से 80 लोग थे। लेकिन इस मंच पर एक भी महिला नेता नहीं थी। वहीं रैली में भी महिलाओं की उपस्थिती कम देखी गई। लाखों की भीड़ के दावे किए गये थे लेकिन कुछ हजार लोगों में ये भीड़ सिमट कर रह गई। ढ़ाई घंटे चले नेताओं के भाषण में लोगों के आने का सिलसिला शाम तक जारी रहा।
 चौथी रैली सीकर में और आखिरी रैली जयपुर में होगी। और वहीं राजस्थान में तीसरे मोर्चे की घोषणा की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें