शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

विपक्ष के सपने नहीं होंगे पूरे, अगला चुनाव हम जीतेंगे-मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

जयपुर। तीन उपचुनाव में हुई बीजेपी की हार पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सदन में कहा ​कि हम पता करेंगे कि कमी कहां रही है और उस कमी को दूर करते हुए हम वापस जनता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम मुख्यमंत्री के सदन में दिए गए रिप्लाई के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने यह बात कही।

करीब एक घंटे तक सदन में दिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने जवाब में राज्यपाल के अभिभाषण को पॉलिसी डॉक्यूमेंट करार दिया और इसमें दी गई सभी जानकारी शत प्रतिशत सही बताई। इस दौरान सीएम राजे विपक्ष के सदस्यों को भी नसीहत देने में पीछे नहीं रही। वहीं सीएम के जवाब के दौरान विधायक घनश्याम तिवाड़ी और ​कांग्रेसी सदस्यों की ओर से जो हुआ उसे भी शर्मनाक करार देते हुए विधानसभा की गौरवशाली परंपरा पर काला धब्बा बताया।

सीएम ने गिनाई योजनाएं, रिफाईनरी पर विपक्ष पर निशाना
सीएम ने सदन में दिए अपने उद्बोधन में भामाशाह, अन्नपूर्णा रसोई योजना, न्याय आपके द्वार, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, ग्रामीण गौरव पथ सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों को सदन में रखा। राजे ने कहा कि भामाशाह योजना में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर है तो वहीं र्इ-मित्र की संख्या के मामले में राजस्थान में देश के 20 प्रतिशत ई-मित्र है। राजे ने प्रदेश का सबसे ज्यादा नवाचार करने वाला प्रदेश बताया तो वहीं शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अमूलचूल परिवर्तन और सुधार से देश में तीसरे स्थान पर पहुंचाने की बात कही।
सीएम के अनुसार चार साल पहले शिक्षा के मामले में राजस्थान की स्थिति देश में 26वें स्थान पर थी। इस दौरान बाड़मेर रिफाइनरी को लेकर सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा। सीएम राजे ने कहा कि पिछली सरकार जाते जाते आंचार सहिता लगाने से पहले कई शिलान्यास के जरिए कई पत्थर लगा गई लेकिन बिना बजट के इसका कोइ औचित्य नहीं था। रिफाइनरी में तो इतनी जल्दबाजी की कि प्रदेश की जनता का हित तक नहीं देखा।
सीएम ने विपक्ष में बैठे नेता प्रतिपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपको तो नए एमओयू के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का हृदय से आभार व्यक्त करना चाहिए।

महात्मा गांधी का आपने किया राजनीतिक उपयोग
अपने उद्बोधन में सीएम राजे ने महात्मा गांधी के नाम का भी कई बार जिक्र किया। राजे ने कहा कि कांग्रेस तो साल में दो बार गांधी जी को याद करती है वो भी राजनीतिक फायदा लेने के लिए लेकिन हमारी सरकार ने तो गांधी जी का नाम देशहित के साथ जोड़ा। स्वच्छ भारत अभियान उसका उदाहरण है लेकिन गांधी जी का सियासी इस्तेमाल करने वाले लोग फिर भी गंदगी फैलाने का काम करते है।

सीएम राजे ने ​कांग्रेसी सदस्यों को कहा कि सरकार के अच्छे कामों की वो भी तारीफ करे केवल हर काम की बुराई करना सही नहीं है।
विपक्ष के सपने नहीं होंगे पूरे, अगला चुनाव हम जीतेंगे
सीएम वसुंधरा राजे के पूरे उद्बोधन में हाल ही में आए उपचुनाव के नतीजों का असर दिखा लेकिन हार से उबरकर नया जोश देने का काम भी इस उद्बोधन में दिखा। राजे ने सदन में कहा कि हमारा कार्यकर्ता निष्ठावान है और संगठन मजबूत। राजे ने कहा कि अगले चुनाव में कांग्रेस की जीत के सपने कभी पूरे नहीं होंगे। राजे ने नेता प्रतिपक्ष की ओर ​इशारा करते हुए कहा कि अगले चुनाव के बाद भी हम आपको सदन में इसी जगह मिलेंगे और कांग्रेस सदस्य वहीं अपनी जगह दिखेंगे।

राजे ने कहा ​कि उन्हें अपने कार्यकर्ताओं,बीजेपी संगठन और उसकी नीतियों,केन्द्र और राज्य सरकार की नीतियों पर पूरा विश्वास है और इसी विश्वास हम अगला विधानसभा चुनाव जीतेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें