बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

विवेक धाकड़ ने अंग्रेजी में ली शपथ

मांडलगढ़ उपचुनाव में जीते कांग्रेस के विधायक विवेक धाकड़ ने विधानसभा में पहुंचकर अंग्रेजी में विधायकी की शपथ ली। इस दौरान प्रतिपक्ष के नेता तो गैरमौजूद रहे लेकिन कांग्रेस सचेतक गोविन्द डोटासरा ने धाकड़ को सदन में सत्तापक्ष के सदस्यों के समक्ष सदन का नया शेर करार दिया।
इस दौरान नए विधायक विवेक धाकड़ ने सदन में मौजूद सदस्यों और अधिकारियों से हाथ जोड़कर अभिवादन किया और शपथ लेने के बाद अपनी सीट पर बैठ गए। पहले दिन धाकड़ सदन में जरूर मौजूद रहे लेकिन उनकी मौजूदगी के बाद भी सदन में पहले दिन उनकी परर्फोमेंस शून्य रही या फिर कहे कि पहले दिन वे सदन की कार्यवाही को ही जानने और समझने में ही लगे रहे।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने प्रदेश में हुए उपचुनावों में बीजेपा को करारी हार दी थी। विवेक धाकड़ के विधायकी की शपथ लेने के बाद सदन में अब कांग्रेस विधायकों की संख्या 25 हो गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें