नालंदा। थाना क्षेत्र के बड़गांव पंचायत के जुआफर के वार्ड सदस्य सह पंचायत का उपमुखिया सूर्यकान्त चौधरी का सड़क दुर्घटना में गुरुवार की देर शाम मौत हो गई। थानाध्यक्ष बिगाउ राम ने बताया कि सूचना मिली कि बड़गांव कुंडलपुर पथ में बेगमपुर के पास गुरुवार की देर शाम सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई। जिसकी पहचान बड़गांव पंचायत के उप मुखिया जुआफर निवासी सूर्यकान्त चौधरी के रूप में की गई। उप मुखिया अपने बाइक से कुंडलपुर के रास्ते से घर की ओर जा रहे थे। इसी बीच बाइक का संतुलन बिगड़ते ही वे एक ताड़ की पेड़ से टकरा मार दी। इस घटना में उप मुखिया का घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया। उपमुखिया की मौत की खबर से पूरा पंचायत में मातमी सन्नाटा पसर गया है। परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें