1100 करोड़ के पीएनबी घोटाले पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शीर्ष नेतृत्व पर शायराना अंदाज में निशाना साधा है. उन्होंने लगातार एक के बाद एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''हमारे विद्वान लोगों ने नेहरू शासन से लेकर कांग्रेस के कुशासन तक सबको कोसने के बाद कहा है कि पीएनबी घोटाले के लिए ऑडिटर जिम्मेदार हैं...ईश्वर का शुक्र है कि उन्होंने चपरासी को छोड़ दिया. मूक सवाल ये है कि पीएनबी का वास्तविक स्वामी होने के बावजूद सरकार पिछले चार-छह सालों से क्या कर रही थी?''
इसके बाद अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि हम शायरी की इन चंद लाइनों के माध्यम से सवाल के जवाब की उम्मीद करते हैं:
'तू इधर-उधर की ना बात कर ये बता कि काफिला क्यों लुटा
मुझे रहजनों से गिला नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है'
इसके बाद शत्रुघ्न ने कहा, ''क्या सर आपके पास इन सवालों का जवाब है?'' बड़े अदब के साथ कहना चाहूंगा कि एक कहावत है, ''ताली कप्तान को तो गाली भी कप्तान को.''
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें