मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

रंगशिल्‍प द्वारा आयोजित कार्यक्रम में झूमे श्रोता


जयपुर। अहमदाबाद से आई कलाकार हंसा गज्‍जर और सुनील पंजवानी ने भूले बिसरे सदाबहार फिल्मी गीत गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया । 
      रंगशिल्प द्वारा पिंकसिटी प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित इस फिल्मी गीत संध्या में हंसा ने स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के हिट फिल्मी गीत गाए और लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। अहमदाबाद के ही सुनील पंजवानी ने मुकेश के दर्दीले गीत गाकर उस दौर की याद ताजा कर दी ।  हंसा ने ''प्यार किया तो डरना क्या'' तुम ही मेरे मंदिर तुम्हीं मेरी पूजा और सुनील पंजवानी ने  मुकेश के मशहूर गीत पानी रे पानी तेरा रंग कैसा और हम तो तेरे आशिक हैं सदियों पुराने तथा दीवानों से यह मत पूछो जैसे गीत गाकर एक बार फिर माहौल में ताजगी भर दी।
      प्रारंभ में रंगशिल्प के सचिव राजेंद्र शर्मा ''राजू '' ने कलाकारों का स्वागत किया साथ ही सतीश यादव और अजय शर्मा ने कलाकारों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। रंगशिल्‍प के अध्यक्ष ईश्वर दत्त माथुर ने कलाकारों का परिचय देते हुए कार्यक्रम का संचालन किया।  कार्यक्रम के अंत तक श्रोता जमे रहे। श्रोताओं  की मांग पर कलाकारों ने उनके पसंदीदा गीत भी प्रस्‍तुत किये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें