जयपुर । सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के 150वें जयन्ती वर्ष के अवसर पर प्रदेश की 4949 ग्राम सेवा समितियों पर एक साथ ई-मित्र सेवाओं का शुभारम्भ किया जाएगा। इस प्रकार सभी 6500 समितियों पर नागरिकों को ई-मित्र की सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस दिन समिति में विशेष आम सभा आयोजित की जायेगी। नये सदस्य बनाये जाएंगे, ऋण आवेदन प्राप्त करने के साथ-साथ ऋण वितरण का भी कार्य किया जाएगा।
रजिस्ट्रार,सहकारिता डॉ.नीरज के. पवन ने बताया कि वर्तमान में 1851 ग्राम सेवा सहकारी समितिया ई-मित्र का कार्य कर रही है। शेष 4949 समितियों को ई-मित्र की सेवाओं से जोड़ा गया है ताकि ई-मित्र के रूप में कार्य कर समितियां सहकारिता की भावना को प्रबल कर सके। उन्होंने बताया कि आम सभा में ई-मित्र की शुल्क सूची का प्रकाशन,समिति के वार्षिक लेखे प्रस्तुत करना, ऑडिट रिपोर्ट की अनुपालना, नो-ड्यूज प्रमाण पत्र जारी करना, वृक्षारोपण करना एवं महात्मा गाधी स्वच्छता अभियान को चलाकर सहकारिता की भावना को जन -जन में पहुंचाया जायेगा।
डॉ. पवन ने बताया की सहकारिता ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित काश्तकार, पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जाति जनजाति, मजदूर एवं अल्पसंख्यक वर्गों में सहकारिता आंदोलन की पहुंच बनाने एवं सहकारिता के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं देने एवं समितियों के माध्यम से ई-मित्र की सेवाऐं प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम सेवा सहकारी समितियों के मुख्यालयों पर विशेष आमसभा का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें