शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने अगले सीजेआई के लिए की एसए बोबडे की सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट (एससी) के नए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मौजूदा प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने केंद्र सरकार से जस्टिस शरद अरविंद बोबडे को अगला सीजेआई बनाने की सिफारिश की है। मौजूदा प्रक्रिया के अनुसार वर्तमान सीजेआई ही अगले सीजेआई की सिफारिश करता है। गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं।

साल 1956 में जन्मे बोबडे ने बीए एलएबी की डिग्री नागपुर से हासिल की है। वर्ष 1978 में वे बार काउंसिल के सदस्य बने और बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में प्रेक्टिस करने लगे। साल 2010 में उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट का अतिरिक्त जज बनाया गया। वर्ष 2012 में वे मध्य प्रदेश के हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने। साल 2013 में वे सुप्रीम कोर्ट में जज बने। वे 23 अप्रैल 2021 को रिटायर हो जाएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें