मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में लापरवाही पर 8 बीएलओ निलम्बित 155 को कारण बताओ नोटिस


जयपुर । मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में लापरवाही के आधार पर विधानसभा क्षेत्र सिविल लाइन्स के 6 एवं विधानसभा क्षेत्र आदर्ष नगर के 2 बीएलओ को निलम्बित कर दिया गया है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र आदर्ष नगर में 155 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए हैं। 


जिला निर्वाचन अधिकारी  जगरूप सिंह यादव ने बताया कि आदश नगर विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त कनिष्ठ सहायक बीएलओ भाग संख्या 98 श्री करण सिंह यादव एवं वरिष्ठ सहायक बीएलओ भाग संख्या 189 श्री भवानी सिंह तंवर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।  
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र सिविल लाइन्स में भाग संख्या 160 के बीएलओ श्री रामगोपाल मीणा, सहायक प्रषानिक अधिकारी पीडब्ल्यूडी,  भाग संख्या 179 के बीएलओ श्री अंकुर सैनी, कनिष्ठ सहायक, पशुपालन विभाग, भाग संख्या 08 के बीएलओ  कपिल देव वर्मा वरिष्ठ सहायक निदेषालय चिकित्सा सेवाएं जयपुर, भाग संख्या 35 के बीएलओ  नवीन चौपडा, कनिष्ठ सहायक, पीडब्ल्यूडी, भाग संख्या 115 के बीएलओ प्रभुदयाल वर्मा,  कनिष्ठ सहायक,  पीएचईडी एवं भाग संख्या 157 के बीएलओ  राजकुमार शर्मा वरिष्ठ सहायक निदेषालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायं, जयपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

 निलंबन काल में इनको नियमानुसार गुजारा, निर्वाह भत्ता देय होगा एवं निलंबन काल में इनका मुख्यालय पदाधिकारी, विधानसभा क्षेत्र सिविल लाइन्स एवं सहायक कलक्टर, जयपुर शहर-द्वितीय, जयपुर हाल कार्यालय स्थित राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क जयपुर रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें