शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019

राजस्थान में नगर निकाय चुनाव का ऐलान, 16 नवम्बर को होगा मतदान

जयपुर। राज्य चुनाव आयोग ने आज 49 नगर निकायों के चुनाव का ऐलान कर दिया है। इन निकायों के लिए मतदान 16 नवम्बर को होगा और चुनाव परिणाम 19 नवम्बर को जारी किया जाएगा। चुनाव आयोग ने बताया कि एक नवम्बर को अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद चुनाव लड़ने के लिए फार्म भरने की अंतिम तारीख 5 नवम्बर होगी। इसके बाद मतदान 16 नवम्बर को होगा। नगर निकाय के चुनाव परिणाम 19 नवम्बर को जारी किया जाएगा। नगर निकाय के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 21 नवम्बर होगी। इसके लिए मतदान 26 नवम्बर को सुबह 10 से 2 बजे तक होगा। नगर निकाय में उपाध्यक्ष के लिए नामांकन और मतदान 27 नवम्बर को होगा। 

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त प्रेम सिंह मेहरा ने बताया कि 49 नगरपालिकाओं के लिए मतदान, मतगणना अन्य कार्याे के लिए लगभग 20,000 कार्मिकों को नियोजित किया जाएगा। मतदान एवं मतगणनादलों के गठन हेतु आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारियों को कार्मिको के रेण्डमाईजेशन (त्ंदकवउप्रंजपवद) के लिए साॅफ्टवेयर उपलबध कराया गया है। इस साॅफ्टवेयर के द्वारा मतदान एवं मतगणना दलों का गठन किया जाएगा। साथ ही मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसके लिए 20 हजार की संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि 49 नगरपालिकाओं के लिए मतदान, मतगणना अन्य चुनाव संबंधी कार्याे के पर्यवेक्षण के लिए प्रत्येक जिले के लिए आवश्यकतानुसार एक या अधिक पर्यवेक्षकों को नियाजित किया जाएगा। ये पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ एवं चयनित तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के सुपर टाईम स्केल या इससे उच्चतर वेतन श्रृखंला के अधिकारी होंगे।चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके इस के लिए पर्यवेक्षकों द्वारा चुनाव के प्रत्येक स्तर के साथ मुख्य रूप से मतदान एवं मतगणना कार्य का पर्यवेक्षण किया जाएगा।

अधिकतम चुनाव खर्च सीमा
1. नगर निगम के सदस्य हेतु रूपये 2,50,000/-
2. नगर परिषद के सदस्य हेतु रूपये 1,50,000/-
3. नगरपालिका मंडल के सदस्य हेतु रूपये 1,00,000

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें