जयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जवाहर कला केन्द्र में महात्मा गांधी दस्तकार नगर योजना को रिलांच किया और इस योजना के पोस्टर का विमोचन किया। इस योजना के तहत दस्तकारों को रियायती दर पर 660 आवास आवंटित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री गहलोत ने इस योजना में आवंटित किए जाने वाले आवासों की कीमत को 16 लाख 35 हजार रुपए से घटाकर 14 लाख 99 हजार रुपए करने की स्वीकृति प्रदान की।
राजस्थान आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि महात्मा गांधी दस्तकार नगर योजना जयपुर के नजदीक नायला ग्राम में लगभग 15 हेक्टेयर भूमि पर विकसित की गई है। इसमें आवासीय इकाई मय कार्यशाला का निर्माण किया गया है। इस योजना के लिए आवेदन पत्रों की बिक्री 2 अक्टूबर, 2019 से शुरू हो गई है, जो कि 1 नवम्बर, 2019 तक चलेगी। पात्र आवेदकों की अस्थाई सूची के प्रकाशन के बाद लॉटरी से इनका आवंटन किया जाएगा।
राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार इस योजना को नया रूप दिया गया है। दस्तकारों के उत्पादों को उचित मूल्य मिले और उन्हें नया बाजार उपलब्ध हो, इस उद्देश्य से दस्तकार नगर में एक प्रदर्शनी स्थल बनाया जाएगा। यहां स्थानीय दस्तकार अपने उत्पादों को प्रर्दशित कर सकेंगे।
अरोड़ा ने बताया कि यहां एक चौपाटी बनाई जाएगी, जहां विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन मिलेंंगे। इसके साथ ही यहां एक ओपन थियेटर भी बनाया जाएगा, जहां सायं के समय विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें