। पूर्व मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया है। पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर पंचायत चुनाव को लेकर, कांग्रेस सरकार के एक वर्ष पूरे होने और कांग्रेस के घोषण पत्र पर सवाल उठाए हैं।
पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि पंचायत चुनाव की कभी भी घोषणा हो सकती है। भाजपा मुद्दों के आधार पर चुनाव में जाना चाहती है लेकिन कांग्रेस सरकार इस बार भी वादों के सहारे जनता के बीच जाने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने पुनर्सीमांकन का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया। पहले जनसंख्या के आधार पर पुनर्सीमांकन होता था लेकिन अब राजनीतिक आधार पर पुनर्सीमांकन किया जा रहा है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि कांग्रेस को हार कार डर सता रहा है। लोगों से किए गए वादों को कांग्रेस ने अब तक पूरा नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के चलते शैक्षिक योगयता के नियम को खत्म कर दिया है। इतना ही नहीं कांग्रेस सत्ता का सुख प्राप्त करने के लिए लोगों से दुनियाभर के वादें करती है लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाती है।
कांग्रेस के लिए किसानों का ऋण माफी मुद्दा महज नारा बनकर रह गया है। बेरोजगार युवाओं को सपने दिखाकर कांग्रेस सत्ता में आई है। चुनाव के वक्त बेरोजगार युवाओं को बेरोजगार भत्ता 3500 रुपए प्रति माह देने का वादा किया था जिसे कांग्रेस सरकार ने 3000 रुपए कर दिया है लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता किए जाने पर भी अब तक बेरोजगार युवाओं के खाते में नहीं पहुंचा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें