जयपुर । दिव्यांगों ने दिव्यांगों के द्वारा दिव्यांगों के लिए आयोजित कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देकर दिव्यांगों के प्रति लोगों के नजरिए को बदलने का संदेश दिया। अवसर रहा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर मंगलवार को जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में भारतीय दिव्यांग संघ द्वारा आयोजित सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह का।
कार्यक्रम में पेशे से सिंगर दिव्यांग अनिल कुमार ने गानों के माध्यम से दिव्यांगों के दर्द को जैसे ही बयां किया सभागार में उपस्थित सभी लोग रोमांचित हो उठे। संघ के अध्यक्ष गोविंद नारायण ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दिव्यांगजन रहा, क्योंकि कार्यक्रम के आयोजन से लेकर एंकरिंग, परफॉर्मेंस आदि सभी कार्य दिव्यांगों ने ही किया।
समारोह के चीफ गेस्ट एमएलए रफीक खान, पीसीसी चेयर पर्सन अर्चना शर्मा, मिसेज एशिया इंटरनेशनल डॉक्टर अनुपमा सोनी, इंटरनेशनल शूटर एवं नेशनल मेडलिस्ट अधिराज सिंह देवड़ा, पूर्व महापौर पंकज जोशी, गोपालपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन गोयल, पिंक सिटी प्रेस क्लब के महासचिव मुकेश चौधरी, सोशलिस्ट जेडी माहेश्वरी और अनीता सोलंकी रहे। रफीक खान ने दिव्यांगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार दिव्यांगों के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
सन् 2020 को दिव्यांग वर्ष घोषित करने की दिव्यांगों की मांग का भी उन्होंने समर्थन किया। समारोह में अशोक आत्रेय, डॉ. ईमांशु इलाबादी, डॉ. एस.एल. तुलानी, सुमित अग्रवाल, रंगकर्मी मनोज स्वामी को दिव्यांग जन सेवा सम्मान और डॉ. नरेंद्र शर्मा, अनिल कुमार, करणी लाल, व सत्येंद्र सिंह को दिव्यांग ज्योति सम्मान से सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें