जयपुर । राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स में योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले 29 दिनों से चल रहे कक्षाओं के अनिश्चितकालीन बहिष्कार के बाद भी राज्य सरकार की और से उपेक्षित विद्यार्थियों के हित मे अभी तक कोई निर्णयात्मक कार्यवाही नही होने से निराश कला विद्यार्थी भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हो गए है। आज से महाविद्यालय के छात्र हिम्मत गायरी व मक्खन सिंह गुर्जर भूख हड़ताल पर बैठेंगे, और जब तक सारी समस्याओं का समाधान नही हो जाता तब तक ये भूख हड़ताल क्रमवार जारी रहेगी l
इस कठोर निर्णय का मुख्य कारण ये है की 21 दिसंबर से ही परीक्षाएं प्रांरभ हो जाएँगी। अपने अंधकारमय भविष्य की चिंता से घिरे छात्रों को ये कठोर कदम उठना पड़ रहा हैl
मुख्य सचिव डी. बी. गुप्ता ने जवाहर कला केंद्र में इस मामले मे पूछे जाने पर कहा था कि हम इस मामले में शिक्षा निदेशालय को पूरी जानकारी लेकर समस्या के समाधान के लिए कहा गया है। लेकिन आज 5 दिन बाद भी कोइ भी कार्यवाही नही हुई है ना ही शिक्षा आयुक्त ने इस ओर हुई कार्यवाही की जानकारी विद्यार्थियों को दी
छात्रों के अंधकारमय भविष्य को देखते हुए पुर्व छात्रों ने भी पूर्ण समर्थन देते हुए जल्दी ही इस समस्या के निवारण की बात कही है, जिसमे समंदर सिंह खंगारोत, धर्मेंद्र राठौर, सन्दीप सुमहेन्द्र, लाखन सिंह जाट, सोहन जाखर, महावीर मूर्तिकार, किशोर मीणा, संगीता सिंह, प्रेरणा खण्डेलवाल, दिलीप शर्मा, बलराम मिश्रा, रवि मिश्रा,मुकेश सालवी, अशोक गौड़, गौरीशंकर सोनी इन सभी ने सरकार से गुहार की है की राजस्थान की कला एवं वर्तमान अध्ययनरत छात्रों की समस्या का जल्दी निवारण किया जाए अन्यथा छात्र किए भी स्थिति पर जा सकते है जिसकी पूर्णतया जिम्मेदारी राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग की होगी।
जैसा कि कुछ दिनों पहले छात्रों ने छत से कूदने का भी प्रयास किया था लेकिन पूर्व छात्रों एवं गुरुजनो के प्रयास से उन्हें रोका गया था लेकिन ये हताश और निराश छात्र फिर ऐसा कदम उठा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें