जयपुर । पारंपरिक कलाओं के रंगों से चमक बिखेरने वाले पांच दिवसीय "आर्ट फिएस्टा" के तीसरे संस्करण की शुरुआत इस साल 26 दिसंबर से जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में आयोजित होने जा रही हैं। दिल्ली की ट्रेडिशनल आर्ट प्रमोशनल सोसाइटी और आर्ट ब्राउज़र की ओर से आयोजित फिएस्टा में हिंदुस्तान के विभिन्न प्रांतों की पारंपरिक कलाओं के ढाई सौ कलाकारों की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा। समारोह संयोजक रमाकांत खंडेलवाल ने बताया कि फिएस्टा का उद्घाटन राज्य के कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला द्वारा किया जाएगा। इस बार उत्सव में पिछले साल के मुकाबले काफी कलाकारों को मंच उपलब्ध कराया गया हैं। समारोह समिति की ओर से दिया जाने वाला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड इस साल पदम भूषण स्कल्पचर आर्टिस्ट राम वी. सुतार, मरणोपरांत नेशनल अवॉर्डी मिनिएचर आर्टिस्ट स्व. वेदपाल शर्मा उर्फ बन्नू जी, मुंबई के वरिष्ठ ट्रेडिशनल आर्टिस्ट पृथ्वी सोनी और मॉडर्न आर्टिस्ट संगीता सोनी को दिया जाएगा।
100 स्टॉल्स पर दिखेंगे कला के रूप
समारोह के दौरान शिल्पग्राम में 100 स्टॉल्स पर राजस्थान सहित देश के विभिन्न प्रांतों की पारंपरिक और समकालीन कलाओं के कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएगी। एक स्टॉल पर एड्स पीड़ित बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स और तिहाड़ जेल के कैदियों द्वारा सोशल मैसेज के लिए बनाई गई स्केचर और पेंटिंग को प्रदर्शित किया जाएगा। 2 स्टॉल्स पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को समर्पित करते हुए उनके पोस्टर, लोबी कार्ड, किताबें और पेंटिंग्स से सजाया जाएगा।
यह कलाकार करेंगे शिरकत
समारोह संयोजक रमाकांत खंडेलवाल ने बताया कि पद्मभूषण और पद्मश्री सम्मानित मोहन वीणा वादक विश्व मोहन भट्ट, अर्जुन प्रजापति, शाकिर अली, तिलक गिताई, महेश राज, सीपी गुप्ता, भारती आर्य, अशोका आत्रे, मोहम्मद इशाक, मनोज दास, रंजीत सरकार, अजय चांडक, शशिकांत, कनुप्रिया राठौड़, वीरेंद्र प्रताप सिंह और नीरज खंडेलवाल सहित पारंपरिक कलाओं की कई हस्ताक्षर अपनी कला का जीवंत प्रदर्शन करेंगे। समारोह में रोजाना एक कलाकार की कृतित्व और व्यक्तित्व पर आधारित टॉक शो भी खास रहेगा।
"इन चैटिंग कृष्णा" थीम पर लाइव पेंटिंग
फिएस्टा में 125 कलाकारों द्वारा 125 मीटर की "इन चैटिंग कृष्णा" थीम पर बनाई जाने वाली लाइव पेंटिंग खास रहेगी। पेंटिंग में भगवान कृष्ण के विभिन्न रूपों को एक क्रम में साकार किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें