जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां विधानसभा में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई । बैठक में भारत के संविधान एवं मूल कर्तव्यों सहित आगामी 28 नवम्बर से आयोजित विशेष सत्र पर विचार विमर्श हुआ।
बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल, सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, सरकारी उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, भारतीय ट्राइबल पार्टी रामप्रसाद, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी पुखराज, कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया बलराम पूनिया सहित विधानसभा के सचिव प्रमिल कुमार माथुर उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें