5 शहरों में 27 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक लगेगा ऋण मेला
शिक्षा ऋण पर बालिकाओं की मिलेगी 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त छूट
जयपुर । प्रमुख शासन सचिव सहकारिता एवं प्रशासक, अपेक्स बैंक, नरेशपाल गंगवार ने मंगलवार को बताया कि राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) एवं उनकी शाखाओं के द्वारा कम दरों पर आवास ऋण एवं अन्य कार्यों के लिए ऋण एकल खिडकी सुविधा से उपलब्ध करवाया जाएगा। लोंगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रारंभिक स्तर पर जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर एवं बीकानेर में अपेक्स की शाखाओं पर 27 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक ऋण मेला आयोजित किया जाएगा।
रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के पवन ने बताया कि अपेक्स बैंक एवं उनकी शाखाओं के द्वारा 5 शहरों में आयोजित पखवाडे में वाणिज्यिक बैंकों एवं निजी बैंकों की तुलना में आवास ऋण बैंक द्वारा अब तक की सबसे कम ब्याज दर 8.20 प्र्रतिशत फ्लोटिंग पर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए शिक्षा ऋण पर बालिकाओं को 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी प्रदान की जाएगी।
प्रबंध निदेशक, अपेक्स बैंक, इन्दर सिंह ने बताया कि आमजन को आवास ऋण के साथ शिक्षा ऋण, वाहन ऋण, मोरगेज ऋण, उद्यम ऋण, ट्रेडर्स लिमिट सुविधा व व्यक्तिगत ऋण आदि पर पखवाडे के दौरान व्यैक्तिक ऋणों को प्रोसेसिंग फीस में पूरी छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया की ऋण वितरण पखवाडें के दौरान सभी शाखाओं में हेल्प डेस्क बनाई गई है तथा ऋण आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों की एकमुश्त चैक लिस्ट भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि ऋण की संपूर्ण प्रक्रिया सिंगल विंडो से हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें