शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

गांधी परिवार से हटायी जायेगी एसपीजी सुरक्षा, मिलेगी सीआरपीएफ की ‘जेड प्लस' सिक्योरिटी

सरकार ने गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का फैसला लिया है। सरकार के उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की बैठक में यह फैसला लिया गया। सूत्रों की मानें तो अब गांधी परिवार (सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा) को सीआरपीएफ कमांडो की जेड प्‍लस सुरक्षा मिलेगी। 



इससे पहले एसपीजी की सुरक्षा केवल चार लोगों के पास थी जिसमें पीएम मोदी के साथ-साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल थे। यानी अब एसपीजी की सुरक्षा केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास ही रहेगी। दरअसल, समय-समय पर देश की चर्जित हस्तियों को दी जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाती है और जरूरत के मुताबिक इसमें फेर बदल भी किया जाता है। सूत्रों ने बताया कि यह फैसला भी उसी फेर बदल का हिस्‍सा है। सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर यह लिया गया है।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें