जयपुर । प्रदेश के 49 निकायों के कुल 2105 वार्डों में से कांग्रेस के प्रत्याशियों ने 961 और भाजपा ने 737 वार्डों पर जीत दर्ज की है। वहीं निर्दलीय 386 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर ली है।
बता दे कि 16 नवंबर को 49 निकायों के लिए मतदान हुआ था। वहीं कांग्रेस और भाजपा ने अपने सभी प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी कर दी है। आपको यह भी बता दे कि 24 जिलों में 49 निकायों के 2,105 वार्डों में कुल 7,942 प्रत्याशी मैदान में खड़े हुए थे।
वहीं अध्यक्ष का चुनाव 26 नवंबर व उपाध्यक्ष का 27 नवंबर को करवाया जाएगा।
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा कि निकाय चुनाव के नतीजे सुखद हैं। जिला परिषद उपचुनाव, पंचायती राज उपचुनाव एवं विधानसभा (मण्डावा, खींवसर) उपचुनाव के बाद निकाय चुनाव में भी प्रदेश की जनता ने हमारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को अपना समर्थन देकर संवेदनशील, जवाबदेह एवं पारदर्शी शासन और गुड गवर्नेंस देने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है।
मैं सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करता हूँ और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवम विजयी उम्मीदवारों को बधाई देता हूँ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें