मंगलवार, 26 नवंबर 2019

कांग्रेस देश में नेतृत्वविहीन, मुद्दाविहीन और दिशा विहीन हो चुकी है : डाॅ. सतीश पूनियां

कांग्रेस द्वारा सत्ता के बल पर निकाय चुनाव जीतने का षडयंत्र असफल, बेरोजगार महिला अभ्यर्थियों से मारपीट की घटना निंदनीय ।

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस ने सत्ता, सरकारी मशीनरी, धन बल और बाहु बल का उपयोग किया, उसके बाद भी राजस्थान की जनता और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गहलोत के मनसूबों को सफल नहीं होने दिया।

डाॅ. पूनियां ने राजस्थान की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अशोक गहलोत की सरकार निकाय चुनाव प्रारम्भ होने से पूर्व ही जिस प्रकार से येन-केन-प्रकरेण निकायों में कब्जा करने का कुत्सित षडयंत्र रच रही थी, उसे राजस्थान की जनता ने सफल नहीं होने दिया और भारतीय जनता पार्टी को एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने का अवसर दिया। वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कठोर परिश्रम कर निकाय चुनाव में धन बल और बाहु बल का सामना किया। फिर भी 2 निगमों,      4 परिषदों, 7 पालिकाओं सहित 13 निकायों में महत्वपूर्ण जीत दर्ज की।

डाॅ. पूनियां ने अपने आरोप को दोहराते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद से ही निकायों में पहले प्रत्यक्ष चुनाव, फिर अप्रत्यक्ष चुनाव, फिर हाईब्रिड माॅडल के द्वारा निकायों में कब्जा करने की व्यूह रचना कांग्रेस सरकार ने रची। उनमें भी उन्हें हारने का भय सताया तो वार्डों का धर्म और जाति के नाम पर पुनर्सीमांकन कर वार्डों को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर अपनी जीत को सुनिश्चित करने का प्रयास किया। इतना ही नहीं जब उन्हें लगा कि कहीं राजस्थान की जनता लोकसभा चुनाव की तरह उन्हंे निकाय चुनाव ना हरा दें तो उन्होंने मतगणना के बाद सभापति के चुनाव का 7 दिन का अंतराल रखा। सत्ता के दम पर निकायों में खरीद-फरोख्त द्वारा काबिज हो सके और अलवर, भरतपुर, रूपवास, पुष्कर, पाली के निकाय चुनाव में सत्ता का दुरूपयोग किया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राष्ट्रवाद के मुद्दे पर दिये बयान पर पलटवार करते हुए डाॅ. पूनियां ने कहा कि कांग्रेस इस समय संकट के दौर से गुजर रही है जो नेतृत्वहीन, दिशाहीन है और मुद्दा विहीन है। इस समय उनके पास ना मुद्दे बचे हैं, न नेता बचे हैं, न दिशा बची है और मुख्यमंत्री जी इस बात से आशंकित हैं की उनकी भी आखिरी पारी लगती है और कांग्रेस की भी। इसलिए इस देश में राष्ट्रवाद के विचार को जबसे तवज्जो मिली है और कांग्रेस के विचार को जब से जनता ने नकारा है वह कोशिश करते हैं कि किस तरीके से इन बातों को स्थापित करें।

डाॅ. पूनियां ने कहा कि इस देश में 81 बार कांग्रेस के शासन में प्रदेशों में अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग करते हुए राष्ट्रपति शासन लगा। वो भूल जाते हैं कि 90 के दशक से पहले हरियाणा में जिस समय चैधरी देवीलाल को बहुमत था उसके बाद भी कांग्रेस ने भजनलाल की सरकार जबरन बनवाई, ऐसे कई कृत्य 55 साल के शासनकाल में दोहराती रही है। कांग्रेस जिस तरह से राज्यपाल जैसे गरिमामय पद को लांछित करने की कोशिश कर रहे हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है।

डाॅ. पूनियां ने नर्सिंग भर्ती की अभ्यर्थी महिलाओं के साथ पीसीसी के बाहर हुए दुव्र्यवहार की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि एक ओर किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, युवाओं को रोजगार देने के वादे कर सत्ता में आई सरकार अपना हक मांगने आई बेरोजगार महिलाओं पर डण्डे बरसाकर, उन्हे बाल खींचकर घसीटते हुए जेल में बंद करना, सड़क पर लेटाकर मारपीट करना सरकार की मंशा को युवाओं और बेरोजगारों के प्रति दर्शाता है। वहीं सरकार की संवेदनहीनता को दिखाता है। राजस्थान में जहाँ रोजगार मांगने पर महिलाओं पर डण्डे बरसायें जाते है, लेकिन अपराधियों पर कोई कार्यवाही करने में लापरवाही की जाती है। जिस कारण से आज राजस्थान अपराध का गढ बन गया है। राजस्थान में पिछले एक साल में 1 लाख 76 हजार से ज्यादा मुकदमें दर्ज हुए है, जो कि पिछली वर्ष से 42 हजार ज्यादा है।

डाॅ. पूनियां ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा में किसानों, बेरोजगार युवाओं, राजस्थान के रूके हुए विकास कार्यों के साथ राजस्थान की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था के मुद्दे को भी सदन में प्रमुखता से उठायेगी।

आज साहू समाज एवं केशकला विकास प्रबंध संस्थान से जुडे़ हुए पदाधिकारियों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां का स्वागत किया। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा साहू समाज का अपमान करने वाली टिप्पणी पर अपना रोष प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें