शनिवार, 3 अगस्त 2019

राजस्थान की महिला विधायकों ने मनाया तीज लहरिया-उत्सव

जयपुर। राजस्थान की महिला विधायकों ने हरियाली अमावस्या के अवसर पर तीज लहरिया-उत्सव मनाया। 

महिला विधायकों ने सावन की झमाझम के बीच एक होटल में आयोजित तीज लहरिया-उत्सव का आनन्द लिया। मेहन्दी लगाए तथा रंग-बिरंगे एवं लहरियां परिधानों में महिला विधायकों का यह गरिमामय आयोजन राजस्थान की लोक संस्कृति से ओत-प्रोत रहा। 

जिसमें लोक कलाकारों द्वारा लोक गीतों तथा लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां भी दी गई। वहीं इस अवसर पर सावन के गीतों ने महिला विधायकों को सराबोर किया उन्होंने सामूहिक घूमर नृत्य भी किया। 

महिला विधायकों के इस तीज लहरिया उत्सव में महिला बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश. विधायक अनिता भदेल, कृष्णा पूनिया, किरण माहेश्वरी, संतोष तथा अन्य महिला विधायक एवं अनेक विधायकों की पत्नियां उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें