गुरुवार, 15 अगस्त 2019

जल भवन में मुख्य अभियंता (शहरी एवं एनआरडब्ल्यू) ने किया ध्वजारोहण

जयपुर। जयपुर में प्रदेश के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्यालय ‘जल भवन‘ में 73 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अभियंता (शहरी एवं एनआरडब्ल्यू)  आई. डी. खान ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में  खान ने कहा कि हम आजादी के लिए अनगिनत शहीदों की कुर्बानी को सदैव याद रखें, सभी जाति धर्म के लोगों ने एक साथ मिलकर हमारे देश को आजादी दिलाई।

 आज के समय में आजादी तभी सार्थक होगी, जब सभी अधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी, परिश्रम, निष्ठा और लगन से अपने कार्यक्षेत्र में योगदान देंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता  ललित करोल एवं  संदीप शर्मा तथा अधीक्षण अभियंता श्री आर.एस. शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। सभी ने एक दूसरे को स्वाधीनता दिवस की बधाई देकर खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए  नरेन्द्र भार्गव ने आजादी के संघर्ष और आजादी के 72 सालों की यात्रा पर प्रकाश डाला। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें