सोमवार, 24 जुलाई 2017

यादव समाज का जन—समरसता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न



जयपुर। न्यू सांगानेर रोड़ स्थित सुमेर पैरेड़ाइज पर अखिल भारतीय यादव महासभा की ओर से आयोजित'जन समरसता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह'सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारम्भ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामानन्द यादव,राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव व राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक व कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त कालूलाल गुर्जर ने भगवान कृष्ण के सम़क्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया। कार्यक्रम में प्रदेश व प्रदेश से बाहर के विभिन्न जिलों से आये यादव समाज के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान जहाँ मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर ने अपने सम्बोधन में यादव गुर्जर एकता की बात कही ,वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष रामानन्द यादव ने अहीर रेजीमेन्ट की मांग के समर्थन में अक्टूबर के आसपास आर—पार की लड़ाई की बात कही। रामानन्द यादव ने यादव समाज के विभिन्न घड़ों के एक होने की आवश्यकता पर बल दिया तथा सभी संगठनों को भंग करके यादव समाज की सिर्फ एक महासभा बनाने की वकालत की। राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अशोक यादव ने 'अहीर रेजीमेन्ट' की बजाय देश में जाति के आधार पर सेना में बनी सभी रेजीमेंटों को भंग करने का सुझाव दिया ताकि न सिर्फ जातिवाद के जह़र से सेना को बचाया जा सके वरन् अन्य समाजों को भी इस तरह की मांग के लिए आंदोलन करने से रोका जा सके। डॉ.अशोक यादव ने भी अनेक संगठनों की बजाय यादवों की सिर्फ एक महासभा बनाने की मांग की। अशोक यादव ने कहा कि यादवों के सभी संगठनों के पदाधिकारियों को अपने अपने पदों से स्तीफा दे देना चाहिए तथा सभी संगठनों को मिलाकर उन्हें एक विशाल व शक्तिशाली महासभा के रूप में पुनर्गठित किया जाना चाहिए। डॉ.अशोक यादव ने पहल करते हुए यादवों के एकीकरण् के लिए वे स्वयं सबसे पहले स्तीफा देने को तैयार हैं। कार्यक्रम के दौरान यादव समाज की दो दर्जन से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। 
Attachments area

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें