सोमवार, 24 जुलाई 2017

देश में भाजपा शासित राज्यों में अपराध ज्यादा है

बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि यह गहन
जांच, शोध और व्यापक विश्लेषण का विषय है कि भाजपा शासित राज्यों में अपराध ज्यादा
व अपराधी बेलगाम क्यों हैं। अपराध शास्त्र, समाज शास्त्र और राजनीति शास्त्र के विद्वानों
को अपराध व इस पार्टी के कनेक्शन को तलाशना चाहिए, ताकि देश और समाज का भला
हो सके। देश में कहीं की भी भाजपा सरकार हो, उसकी एक बड़ी पहचान अपराध की
अनदेखी व अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने में अरुचि है। केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा
संचालित कानून-व्यवस्था वाली दिल्ली आज अपराधों की भी राजधानी बनी हुई है। अलग-
अलग संज्ञेय व जघन्य अपराधों में भी बीजेपी शासित राज्य उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,
महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, गुजरात ही शीर्ष पर हैं। योगी आदित्यनाथ का उत्तर
प्रदेश इन दिनों बेलगाम अपराधियों के कारण सुर्खियों में है।
राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की
सरकार बनने के बाद अपराध बेतहाशा बढ़ गए हैं। खुद योगी सरकार में संसदीय कार्य मंत्री
सुरेश खन्ना ने पिछले दिनों विधानसभा में माना कि सरकार के गठन से लेकर 9 मई तक
राज्य में 729 हत्याएं, 803 बलात्कार, 60 डकैती, 799 लूट व 2682 अपहरण की घटनाएं हुई हैं।
यानी, यूपी में प्रतिदिन 13.3 हत्या, 14.6 बलात्कार, 14.5 लूट, 48.8 अपहरण व 1.1 डकैती हो
रही है। भाजपा के पुराने नेता रहे यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने भी शनिवार को पत्रकारों
से कहा है कि वहां कानून-व्यवस्था ठीक नहीं है। खूब प्रचार, झूठे वायदे व साम्प्रदायिक
गोलबंदी करके सत्ता हासिल कर लेने वाली भाजपा बाद में आम जनता के विरुद्ध व
अपराधियों के पक्ष में हो जाती है। यूपी भी उसी का उदाहरण है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें