मंगलवार, 18 अगस्त 2020

पूरे देश में फोन टेपिंग की चर्चा


 भारत में आम लोगों की निजता वैसे ही कोई मतलब नहीं रखती है पर हैरान करने वाली बात है कि लगभग पूरे देश में बड़े नेता, मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यपाल आदि फोन टेपिंग के या जासूसी के आरोप लगा रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों इस बारे में बहुत विस्तार से आरोप लगाए थे। उन्होंने भाजपा के नेताओं से ही पूछा था कि उनको फोन आता है तो वे ये यह नहीं कहते हैं कि व्हाट्सएप कॉल करें? यह लगभग हर जगह हो रहा है कि लोग कम्युनिकेशन के सुरक्षित माध्यम की तलाश में हैं क्योंकि सबको लग रहा है कि फोन टेप किया जा रहा है। कहीं केंद्रीय एजेंसियों को लेकर ऐसा है तो कहीं राज्यों की एजेंसियों को लेकर है।  


ताजा मामला पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का है। राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने राजभवन की जासूसी किए जाने का आरोप लगाया है। यह बहुत गंभीर मामला है और उतनी ही गंभीरता से इसकी जांच होनी चाहिए। इस बीच उधर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया है कि राज्य की जगन मोहन रेड्डी सरकार उनके फोन टेप करा रही है। राजस्थान से लेकर पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश तक लग रहे ऐसे आरोपों से असुरक्षा और अविश्वास का भाव बढ़ रहा है। नेता, अधिकारी सब व्हाट्सएप, टेलीग्राम या इस तरह के एप तलाश रहे हैं, जिस पर वे भरोसे के साथ बात कर सकें या संदेश भेज सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें