मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास पर जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता मुद्दों और सकारात्मक राजनीति के साथ-साथ संगठन को मजबूत करें. नियमित बैठक व विचारों के आदान- प्रदान से नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. जमीनी हकीकत का पता चलता है.मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रवक्ताओं को ड्रेस कोड का पालन करने की नसीहत दी. राज्य कार्यकारिणी की बैठक में सरकार के कार्यक्रमों के साथ-साथ सीएम के जन सरोकार व समाज सुधार वाले एजेंडों को पूरी तत्परता के साथ लोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने की. बैठक में राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, सांसद हरिवंश व मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह सहित श्याम रजक, संजय झा, गुलाम रसूल वलियावी, नंदकिशोर कुशवाहा मौजूद थे.
सीएम ने बैठक में कहा कि संगठक को मजबूत करने के साथ- साथ उसका विस्तार करना है. समाज को बाल विवाह, नशामुक्ति, दहेज जैसी कुरीतियों के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने प्रकोष्ठों के प्रमुखों से मूल पार्टी के साथ समन्वय बनाने को कहा. मुख्यमंत्री ने लालू प्रसाद का बिना नाम लिए कहा कि महागठबंधन सरकार में निचले स्तर तक हस्तक्षेप हो रहा था. राजनीति में कुछ लोग संपत्ति अर्जित करने के लिए आते हैं. हमारा एजेंडा समाज सुधार का है. सरकार में हमने जो भी संकल्प लिए थे, उन पर अमल हो रहा है.
बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रदेश कार्यालय में बताया कि बैठक में गुजरात चुनाव तथा संगठन विस्तार के मुद्दों पर चर्चा की गयी है. जदयू हमेशा सकारात्मक राजनीति करता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिल सशक्तीकरण से लेकर शराबबंदी और दहेजबंदी जैसे कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी का इन्हीं सब विचारों को लेकर विस्तार किया जायेगा. बैठक में बूथ लेवल एजेंट का सत्यापन, सहयोग राशि से लेकर सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम केप्रचार-प्रसार, लोक शिकायत निवारण कानून की जानकारी देने, पूर्ण शराबबंदी के प्रति जागरूकता अभियान चलाने, दहेज प्रथा का विरोध, बाल विवाह प्रथा का उन्मूलन आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी.
15 हजार कार्यकर्ताओं को देंगे प्रशिक्षण
राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि पार्टी एक से 14 दिसंबर तक सभी जिलों तथा विधानसभा के कार्यकर्ताओं के लिए पटना में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलायेगा. 15 से 22 दिसंबर तक प्रकोष्ठों का प्रशिक्षण होगा. इसी महीने प्रखंड कार्यकर्ताओं का भी सम्मेलन होगा. करीब 15 हजार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के 52 उम्मीदवारों ने गुजरात में नामांकन किया है.
एक से 14 दिसंबर तक पटना में प्रशिक्षण कार्यक्रम
एक दिसंबर को बगहा, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, दो दिसंबर को मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर, तीन दिसंबर काे दरभंगा, दरभंगा ( नगर), मधुबनी, चार दिसंबर को समस्तीपुर, बेगूसराय स बेगूसराय ( नगर), पांच दिसंबर को सारण व वैशाली, छह दिसंबर को गोपालगंज व सीवान, सात दिसंबर को सुपौल, सहरसा, खगड़िया, मधेपुरा आठ दिसंबर को अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, पूर्णिया ( नगर), कटिहार, कटिहार ( नगर), नौ दिसंबर को भागलपुर, भागलपुर ( नगर), नवगछिया, बांका, जमुई, 11 दिसंबर को मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, बाढ़ 12 दिसंबर को जहानाबाद, अरवल, गया, गया ( नगर) औरंगाबाद, 13 दिसंबर को पटना, पटना (ग्रामीण), नालंदा, बिहारशरीफ, चौदह दिसंबर को रोहतास, कैमूर, बक्सर, आरा, भोजपुर िजले के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
15 से 22 तक इस तरह चलेगा कार्यक्रम
15 दिसंबर को महिला, पंचायती राज न नगर निकाय, 16 दिसंबर को युवा, छात्र व खेलकूद , 17 दिसंबर को अति पिछड़ा व जल श्रमिक, 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक व बुनकर, 19 दिसंबर को किसान, सहकारिता, श्रमिक व पूर्व सैनिक, 20 दिसंबर को दलित, महादलित एवं आदिवासी, 21 दिसंबर को चिकित्सा, तकनीकी सेवादल एवं सांस्कृतिक, 22 दिसंबर को बुद्धिजीवी, शिक्षक, विधि एवं कलमजीवी प्रकोष्ठ का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें