नालंदा। प्रशासन ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है। इसी कड़ी में पुलिस ने मानपुर थाना इलाके के गौरैय्या गांव में छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते दो भाईयों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के घर से दो देसी राइफल, एक बन्दूक, तीन देसी कट्टा, चार जिन्दा कारतूस और आठ खोखा बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गौरैय्या गांव में कुछ लोग अपराध की योजना बना रहे हैं।
वहीं, इस सूचना पर पुलिस ने गांव में छापेमारी कर अल्ला यादव और उसके भाई हरिश्चंद्र यादव को गिरफ्तार कर घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान भूसे में छिपाकर रखे गए हथियार और गोली को बरामद कर लिया गया। बता दें कि पकड़े गए दोनों भाई वर्ष 2014 में एक हत्याकांड के अभियुक्त हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें