रविवार, 5 नवंबर 2017

सिलाव थाना के बिन्डीडीह गांव में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में मिली शराब

नालंदा । सिलाव थाना के बिन्डीडीह गांव में छापेमारी के दौरान घर से भारी मात्रा में झारखंड निर्मित विदेशी शराब बरामद की गई है। यह जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि इस संबंध में गुप्त सूचना मिल रही थी की थाना क्षेत्र के बिन्डीडीह गांव में अशोक ¨सह एवं रंजय ¨सह घर में शराब का अबैध कारोबार हो रहा है। सूचना के उपरांत टीम गठित कर थाना प्रभारी के नेतृत्व में स.नि. सतेंद्र ¨सह, स.नि. शम्भू ¨सह,ए एस आई नथुनी पासवान के साथ छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अशोक ¨सह एवं रंजय ¨सह के घर से भूसा में छिपाकर रखा गया झारखण्ड निर्मित 750 एम्एल का कुल 35 बोतल डिप्लोमेट विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही अशोक ¨सह को भी गिरफ्तार कर लिया गया जबकि ,रंजय ¨सह फरार हो गया। रंजय ¨सह की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें