जयपुर,। आयुक्त रवि जैन ने नगर निगम मुख्यालय पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में अतिरिक्त आयुक्त डॉ. हरसहाय मीणा, उपायुक्त राजस्व विनोद पुरोहित, उपायुक्त स्वास्थ्य प्रथम नवीन भारद्वाज, उपायुक्त स्वास्थ्य द्वितीय करणी सिंह, उपायुक्त गैराज अतुल शर्मा, उपायुक्त उद्यान बद्रीप्रसाद शर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता नरेंद्र अजमेरा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार गर्ग उपस्थित थे।
बैठक में आयुक्त ने सभी अधिकारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों के बारे में योजनाबद्ध तरीके से काम करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण के प्लान ऑफ एक्शन पर चर्चा की। उन्होंने बीवीजी कंपनी के पदाधिकारियों को घर-घर से सूखा और गीला कचरा अलग-अलग लेने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को जयपुरवासियों को पोस्टर, नुक्कड़ नाटक, रैली, बैनर, प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के बारे में जागरुक करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि हर वार्ड में स्वच्छता दूत-स्वच्छता मित्र बनाकर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जाए। इस काम में मोहल्ला विकास समिति, मंदिर समिति और व्यापार मंडलों का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने विद्यालयों में जाकर बच्चों के माध्यम से सफाई का संदेश फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने पॉलीथीन कैरी बैग के पूर्ण प्रतिबंध के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए पीआईयू चुनने के बारे में बारे में भी अधिकारियों से विचार-विर्मश किया। उन्होंने बीवीजी कंपनी से वाहनों पर वीटीएस लगाने और रूट मैप तैयार करके सब्मिट करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जागरुकता अभियान के माध्यम से सभी को स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के बारे में जानकारी प्रदान की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें