रविवार, 8 नवंबर 2020

भाजपा ने तुरंत पल्ला झाड़ा ट्रंप से


 अमेरिका में वोटों की गिनती के दूसरे ही दिन भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप से पल्ला झाड़ लिया था। दूसरे ही दिन ऐसा लगने लगा था कि ट्रंप पिछड़ जाएंगे और डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन जीतेंगे। तभी भाजपा के तेवर बदल गए। बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नाम लेकर कहा कि ट्रंप ने अमेरिका में अच्छा काम नहीं किया, जिससे कोरोना के कारण बड़ी संख्या में लोगों की जान गई, जबकि मोदी जी ने भारत के लोगों को बचा लिया। इससे पहले भी भाजपा के नेता और प्रधानमंत्री भी कहते रहे थे कि दुनिया के विकसित देशों में हालत ज्यादा खराब है। पर किसी ने अमेरिका या ट्रंप का नाम नहीं लिया था। नतीजों का अंदाजा लगते ही नड्डा ने नाम लेकर उनके खराब काम का जिक्र किया।


वैस भी भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान ही इस बात को भांप लिया था कि ट्रंप चुनाव हार सकते हैं तभी पार्टी की ओर से ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ अमेरिका से कहा गया कि वे भाजपा का नाम लेकर ट्रंप का प्रचार नहीं करेंगे। उनसे कहा गया कि वे निजी तौर पर प्रचार कर सकते हैं,  लेकिन भाजपा का नाम नहीं ले सकते हैं। बहरहाल, अमेरिका में जैसे ही मीडिया ने जो बाइडेन की जीत की घोषणा की वैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको बधाई दे दी। दो अलग अलग ट्विट करके मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को बधाई दी।


वैसे दुनिया के और भी नेता बाइडेन-हैरिस को बधाई दे रहे थे पर वे सब ट्रंप से पिछले चार साल में चिढ़े हुए थे और किसी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदाज में अबकी बार ट्रंप सरकार का नारा नहीं लगवाया था। बहरहाल अब प्रधानमंत्री ने बधाई देते हुए बाइडेन को याद दिलाया कि कैसे उप राष्ट्रपति रहते उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूती दिलाई थी। ध्यान रहे उनके उप राष्ट्रपति रहते ही भारत और अमेरिका का परमाणु करार हुआ था, जिसका भाजपा ने जोरदार विरोध किया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें