मंगलवार, 10 नवंबर 2020

जयपुर ग्रेटर नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा, सोम्या गुर्जर बनींं मेयर



 जयपुर। जयपुर ग्रेटर नगर निगम की पहली मेयर सोम्या गुर्जर होंगी। बीजेपी की मेयर पद की प्रत्याशी सोम्या गुर्जर ने मेयर चुनाव में 97 पार्षदों का समर्थन हासिल किया। जबकि, कांग्रेस  की प्रत्याशी दिव्या सिंह को 53 वोट ही मिल पाए। चुनाव जीतने के बाद सोम्या गुर्जर ने मेयर पद की शपथ ली। रिटर्निंग अधिकारी ने मेयर सोम्या गुर्जर को मेयर पद की शपथ दिलाई। वही, इन चुनावो में कांग्रेस का  गणित बिगड़ा हुआ नजर आया। सोम्या गुर्जर के नाम को लेकर बीजेपी में मची अंतर्कलह का फायदा उठाने और बीजेपी में सेंधमारी के मकसद को लेकर  ग्रेटर निगम से कांग्रेस ने  प्रत्याशी के तौर पर  दिव्या सिंह को मैदान में उतारा था, लेकिन, दिव्या सिंह को 150 में से  53 वोट मिले। जबकि, ग्रेटर में कांग्रेस के पास 49 पार्षद थे।


ऐसे में बाकी 4 वोट का साथ निर्दलियों का कांग्रेस को मिल पाया।  हालाँकि, कल तक कांग्रेस के कुछ नेता अंदरखाने 6 निर्दलीय पार्षदों के साथ होने का दावा कर रहे थे। वही, एक निर्दलीय प्रत्याशी आज  कांग्रेस के समर्थन में वोट करने पहुंच गया था। ऐसे में  ये संख्या 56 पहुंचती। लेकिन आज चुनाव में महज 53 वोट ही दिव्या सिंह को मिल पाये। उधर, बीजेपी के पास 88 पार्षद थे। ऐसे में सोम्या गुर्जर को 9 निर्दलियों का साथ मिल पाया।



बीजेपी पार्षद शेर सिंह PPE किट पहनकर वोट डालने पहुंचे। शेर सिंह के परिवार में कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव थे। ऐसे में वे एहतियात के तौर पर  PPE किट पहनकर पहुंचे। ग्रेटर से बीजेपी पार्षद रामावतार कोरोना पॉजिटिव थे और उनका निजी अस्पताल में  इलाज चल रहा था। ऐसे में  कोविड गाइडलाइन की पालना के साथ उन्होंने भी वोटिंग की।

 

बीजेपी का नया प्रयोग


बीजेपी ने अपने पार्षदों की पहचान के लिए उन्हें  केसरिया मास्क पहनाया जिससे भीड़ के बीच  केसरिया मास्क पहने पार्षदों को पहचाना जा सके। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें