जयपुर। ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने निगम मुख्यालय में पूजा अर्चना के साथ पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने निगम को भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम बनाने की बात कही। यहां न खाउंगी न खाने दूंगी की तर्ज पर काम होगा। इसके साथ ही अधिकारियों के लिए भी स्पष्ट मैसेज दिया कि सही तरीके से काम काज करना पड़ेगा। वहीं, आम जनता के काम काज काे प्राथमिकता देने की बात भी कही।
महापौर के कामकाज में पति के दखल को लेकर भी उन्होंने कहा कि यहां किसी का कोई दखल नहीं होगा। चुनावों से पहले जो वादे जयपुर की जनता से किए गए थे। उन्हें पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं ब्रज की और महाराणा प्रताप की जगह से रज लेकर आई हूं। इसकी सौंगंध खाकर कहती हूं। जयपुर को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम किया जायेगा।
पदभार से पहले सौम्या गुर्जर दुर्गापुरा गौशाला पहुंची। जहां उन्होंने गायों को चारा खिलाया और पॉलीथिन मुक्त शहर अभियान का शुभारंभ किया। साफ सफाई की, कचरा उठाया और लोगों से अपने आसपास साफ सफाई रखने की अपील भी की।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए भी कार्य योजना बनाकर काम किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें