रिज़र्व बैंक के निर्देशानुसार यस बैंक द्वारा प्रायोजित वी.के.एस. शारण्य वेलफैयर सोसाइटी के तत्वावधान में राजस्थान के भीलवाड़ा,सीकर,अलवर व् राजसमन्द जिले में वित्तीय साक्षरता अभियान का केम्पेन सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है | इस अनूठे अभियान में लोगों की भागीदारी अत्यंत उत्साहवर्धक नज़र आ रही है |
अभियान के अंतर्गत इन अंचलों में आमजन को वित्तीय समायोजन, आर्थिक प्रगति एवं डिजिटल बैंकिंग के साथ बीमा,पेन्शन, विधवा/निशक्तजनों एवं व्यावसायिक गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है |
संस्था पिछले वित्तीय वर्ष से ही इन गतिविधियों का आयोजन करती आ रही है | इसके अंतर्गत मनोरंजन यानि नुक्कड़ नाटक,कटपुतली शो , लोक गीत आदि माध्यम से वित्तीय साक्षरता हेतु भिन्न-भिन्न अंचलों की करीब तेरह ग्रामीण शाखाओं के क्षेत्र में ग्रामीण जनसमूह एवं आम जन को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है | इसके फलस्वरूप क्षेत्र की पंचायत व् गणमान्य नागरिकों का सहयोग भी मिल रहा है| वहीं शाखा प्रबंधक भी इस अवसर पर मौजूद होकर जनसमूह के सवालों का जवाब देकर उन्हें संतुष्ट करते हैं |
बेंकिंग लिट्रेसी के ये कार्यक्रम अलवर जिले की आठ ग्रामीण शाखाओं - किशनगढ़-बॉस ,मंडावर,किथुर,लक्षमणगढ़ ,जटियाना,कैरवा जाट, दादर तुलेड़ा क्षेत्रों के करीब सभी गांवों में सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है | भीलवाड़ा जिले के गागेरा व् मुकुंद्पुरिया शाखाओं में तो मजदूरवर्ग एवं खाताधारक बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लेते हैं | ये आयोजन हर माह में एक बार सीकर जिले के हरसावा-बडा व् कोटड़ी लौहारावास शाखाओं के अतिरिक्त राजसमन्द जिले के दरीबा में आयोजित किया जाता है |
इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य रिज़र्व बैंक के निर्देशों को लेकर जागरूकता एवं नवीन डिजिटल बेंकिंग का प्रसार और साथ ही लोकलुभावन योजनाओं की ग्रामीणों को सरल व् सहज भाषा में समझाना है | सभी जिलों में इस कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक अंचल की स्थानीय बोली- भाषा व् संस्कृति के अनुरूप होता है, जिसका उल्लेखनीय प्रभाव जनमानस पर पड़ रहा है | स्थानीय भाषा में प्रसार का अनोखा संयोजन ग्रामीणों के लिए सुनहरा अवसर होता है | ऐसे में सभी कार्यक्रमों में ग्रामीणों के साथ ही पढ़े-लिखे युवाओं के जिज्ञासा और प्रश्नों की झड़ी लग जाती है | इस अवसर पर सरपंच एवं जन नेताओं व मुख्य वक्ता की उपस्थिति से उत्साह का माहौल बनाने के साथ वे सरकारी योजनाओं और उनके लाभ के विषय में चर्चा करते हैं |
स्थानीय शाखा प्रबंधक के द्वारा कैंप की सुविधा व् ग्रामीणों को विशेष ब्याज दरों एवं महिलाओं और बच्चों के सम्बन्ध में आकर्षक योजनाओं के विषय में बताने के साथ उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाता है | सोसाइटी बीमा , के.सी.सी. (किसान क्रेडिट कार्ड) महिला स्वयं सहायता समूह के विषय में ख़ास ध्यान आकर्षित करने का निरंतर प्रयास कर रही है | संस्था के द्वारा इस अभियान को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक आयोजित किया जायेगा | इन कार्यक्रमों से प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में वित्तीय साक्षरता का प्रभाव सकारात्मक पड रहा है | सोसाईटी के निष्टावान और कर्मठ कलाकारों के द्वारा समय-समय पर इस विषय से संन्बंधित फिल्म दिखाने का आयोजन भी अग्रिम माह यानि जनवरी से शुरू होगा | इस अभियान के अंतर्गत सोसाइटी निशुल्क स्वास्थ्य कैंप भी करेगी |

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें